संयुक्त राष्ट्र के नए महासचिव का पदभार संभालने जा रहे एंटोनियो गुटेरेस का कहना है कि वह ‘जल्द से जल्द’ डोनाल्ड ट्रंप से मिलना चाहते हैं और वह ‘नए अमेरिकी प्रशासन के साथ रचनात्मक वार्ता स्थापित करने को प्रतिबद्ध’ हैं। गुटेरेस ने पिछले माह के अंत में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की थी और उन्हें अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति से भी ऐसा ही परिणाम मिलने की उम्मीद है। सीरिया में जारी हिंसा और ट्रंप के राष्ट्रपति पद संभालने के बाद दुनिया में अमेरिका की भूमिका को लेकर चल रहे सवालों के बीच पुर्तगाल के पूर्व प्रधानमंत्री गुटेरेस एक जनवरी को बान की मून से विश्व निकाय के महासचिव का पदभार हासिल करेंगे।

पुर्तगाल के एक टीवी चैनल एसआईसी को दिए साक्षात्कार में उन्होंने कहा, ‘राष्ट्रपति पुतिन के साथ मेरी मुलाकात शानदार रही और डोनाल्ड ट्रंप के साथ भी मुझे ऐसी ही मुलाकात की उम्मीद है।’ उन्होंने कहा, ‘निश्चित रूप से उनसे जल्द से जल्द मुलाकात करने में मेरी रुचि है। अमेरिका न केवल संयुक्त राष्ट्र का प्रमुख दानदाता है बल्कि उसकी कार्रवाइयों में भी अहम भूमिका रखता है।’ गौरतलब है कि ट्रंप ने शुक्रवार को कहा था कि उनके पदभार संभालने के बाद संयुक्त राष्ट्र में वॉशिंगटन की नीतियां अलग होंगी।