सीरिया के लिए संयुक्त राष्ट्र के राजदूत ने कहा है कि तकरीबन छह साल से चल रहे युद्ध पर विराम लगाने के लिए राजनीतिक वार्ताओं को जल्द बहाल किया जाना चाहिए। सुरक्षा परिषद के साथ गुरुवार (8 दिसंबर) को हुई गोपनीय बैठक के बाद सीरिया के लिए संयुक्त राष्ट्र के राजदूत स्टेफन डी मिस्तूरा ने गुरुवार को संवाददाताओं को बताया कि ‘अब समय आ गया है कि राजनीतिक चर्चा के संभावित नवीनीकरण के लिए वास्तव में गंभीरता से सोचा जाए।’ राजदूत ने बातचीत की दिशा में लौटने की संभावना का मुद्दा उठाया क्योंकि रूस ने घोषणा की थी कि सीरियाई सेना अलेप्पो से नागरिकों को निकालने के मद्देनजर सैन्य अभियानों को रोक रही है।
रूसी सेना समर्थित सीरियाई बलों ने विद्रोहियों के सबसे आखिरी गढ़ में से एक पर कब्जा करने के इरादे से तकरीबन तीन हफ्तों की भीषण लड़ाई के बाद पूर्वी अलेप्पो के करीब 85 फीसदी हिस्से पर अधिकार कर लिया है। डे मिस्तूरा ने बताया, ‘सैन्य जीत शांति के लिए विजय नहीं है क्योंकि शांति के लिए अलग से जीत की जरूरत होती है।’ रूसी राजदूत विताली चुरकिन ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि 31 दिसंबर को संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून का कार्यकाल समाप्त होने से पहले वार्ता जरूर बहाल हो सकती है।