पूर्वी यूरोप के देश यूक्रेन में एक सैन्य हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया जिस कारण हेलिकॉप्टर में बैठे दो क्रू मेंबर्स समेत कुल पांच लोगों की की मौत हो गई। सोविएत हेलिकॉप्टर एमआई-2 यूक्रेन सरकार के मुख्यालय के पास क्रैश हो गया है। हेलिकॉप्टर प्रो रशिएन अलगाववादियों के खिलाफ लगाया गया था।सेना के प्रवक्ता ऑलेक्ज़ेंडर मोटुज़िनिक ने बताया कि “हेलीकॉप्टर में तीन चालक दल सदस्य समेत दो यात्री भी मौजूद थे।”
Military helicopter crashes in Ukraine, crew died https://t.co/yEiOKu8cVS
— Reuters World (@ReutersWorld) March 26, 2017
इससे पहले इसी तरह की एक दुर्घटना भारत में भी देखने को मिली थी। मार्च माह में ही इलाहाबाद के बमरौली इलाके में एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। वायु सेना का हेलिकॉप्ट चेतक ट्रेनिंग के दौरान इस इलाके से गुजर रहा था। वहीं समाचार एजंसी एएनआई के मुताबिक हेलिकॉप्ट क्रैश की वजह कोई तकनीकि गड़बड़ी बताई जा रही है। वहीं इस क्रैश में कोई घायल नहीं हुआ है। दोनों ही पायलेट सुरक्षित बच निकले हैं। वहींं इस मामले की जांच के आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। सूत्रों के हवाले से मिल रही जानकारी के मुताबिक तकनीकि खराबी के बाद पायलटों ने हेलिकॉप्टर को लैंड कराने की कोशिश की। लैंडिंग के दौरान हेलिकॉप्ट काबू से बाहर होकर क्रैश हो गया।