यूक्रेन-रूस के बीच जारी जंग के बीच जब एक भारतीय पत्रकार अपनी रिपोर्ट दे रहे थे, तभी एक बच्चा लाइव रिपोर्टिंग के दौरान ही धमाचौकड़ी मचाने लगा। रिपोर्टर एक चाइल्ड सेल्टर से रिपोर्ट दे रहे थे, तभी एक बच्चा उनके आसपास मंडराने लगा और उछल-कूद करने लगा।

दरअसल यूक्रेन से एनडीटीवी के लिए रिपोर्टिंग कर रहे विष्णु सोम यूक्रेनी शहर लविवि के एक चाइल्ड शेल्टर होम गए हुए थे। वो यह दिखाने की कोशिश कर रहे थे कि बच्चे यहां कैसे रह रहे हैं। वीडियो में दिख रहा कि यहां मौजूद बच्चों को बाहर के युद्ध से कोई खास प्रभाव नहीं पड़ा है। बच्चे अपने आप में मग्न थे। इसी दौरान एक बच्चा पहले तो रिपोर्टर के पीछे नाचना शुरू कर देता है, फिर वहां कूदने लगता है।

इस दौरान बच्चा रिपोर्ट को सुनने की कोशिश भी करता दिख रहा है। पूर्वी यूक्रेन में युद्ध से भागकर आए सैकड़ों हजारों लोग लविवि से होकर गुजरे हैं।जिसके कारण यह शहर न केवल एक शरणस्थल बन गया है, बल्कि मानवीय सहायता के लिए भी यह एक मंच बन गया है।

बता दें कि रूस का यूक्रेन पर हमले का शुक्रवार को नौवां दिन है। रूस यूक्रेन के कई शहरों को बमबारी करके अब तक तबाह कर चुका है। लाखों लोग यूक्रेन छोड़कर पड़ोसी देशों में भाग गए हैं। वहीं रूस को भी इस हमले में अभी तक काफी नुकसान हो चुका है। रूस के दर्जनों लड़ाकू विमान, टैंक, एयर डिफेंस सिस्टम के नष्ट होने के साथ-साथ सैकड़ों सैनिकों की मौत हो चुकी है।

हालांकि भारी नुकसान के बाद भी रूस पीछे हटने को तैयार नहीं दिख रहा है और यूक्रेन पर लगातार हमले कर रहा है। शुक्रवार को रूसी सैनिक अब यूक्रेन की राजधानी कीव में भी पहुंच गए हैं। यहां भीषण लड़ाई होने की आशंका है। मिली जानकारी के अनुसार कीव से पहले ही हजारों लोग अपने घरों को छोड़कर जा चुके हैं। वहीं यूक्रेनी राष्ट्रपति अपने आखिरी दम तक लड़ाई जारी रखने की बात कह रहे हैं।