Helicopter Crash in Ukraine: यूक्रेन (Ukraine) की राजधानी कीव के पास ब्रोवेरी कस्बे (Brovary) में बुधवार (18 जनवरी, 2023) को एक हेलीकॉप्टर (Helicopter) के नर्सरी से टकरा जाने से यूक्रेन के गृह मंत्री और 17 अन्य लोगों की मौत हो गई। इस घटना में दो बच्चों की भी जान चली गई है। राष्ट्रपति के एक सहयोगी ने कहा कि आपातकालीन सेवाएं घटनास्थल पर पहुंच गई हैं। पुलिस के अनुसार, कीव क्षेत्र में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में दो बच्चों सहित 18 लोगों की मौत हो गई।

स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि हेलीकॉप्टर नर्सरी और राजधानी के उत्तर-पूर्व में ब्रोवेरी (Brovary) में एक आवासीय इमारत के करीब आ गिरा। क्षेत्रीय गवर्नर ने कहा कि 15 बच्चों सहित 29 लोग घायल भी हुए हैं।

डेनिस मोनास्टिरस्की को 2012 में यूक्रेन का गृह मंत्री बनाया गया था

नेशनल पुलिस के हेड इगोर क्लेमेंको ने बताया कि इस हादसे में गृह मंत्री डेनिस मोनास्टिरस्की की मौत हो गई। उनको 2021 में राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की के तहत नियुक्त किया गया था। पुलिस अधिकारी ने कहा कि गृह मंत्री से पहले डिप्टी येवेनी येनिन और मंत्रालय के राज्य सचिव की मौत हो चुकी है।

हादसे के बाद सोशल मीडिया पर साझा किए गए वीडियो में एक जलती हुई इमारत दिखाई दे रही है और लोगों को चिल्लाते हुए सुना जा सकता है। कीव क्षेत्र के गवर्नर ओलेक्सी कुलेबा ने टेलीग्राम मैसेजिंग ऐप पर लिखा, “इस त्रासदी के समय नर्सरी में बच्चे और कर्मचारी थे। अब सभी को निकाल लिया गया है।’

यह तत्काल स्पष्ट नहीं हो सका है कि हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने का कारण क्या था। रूस की ओर से तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की गई, जिसके सैनिकों ने पिछले फरवरी में यूक्रेन पर आक्रमण किया और यूक्रेनी अधिकारियों ने उस समय क्षेत्र में किसी भी रूसी हमले का कोई रिफरेंस नहीं दिया। यूक्रेन के राष्ट्रपति कार्यालय के उप प्रमुख किरिलो टिमोशेंको ने टेलीग्राम मैसेजिंग ऐप पर लिखा, ‘हम हताहतों और परिस्थितियों के बारे में जानकारी प्राप्त कर रहे हैं।’ वायु सेना के प्रवक्ता यूरी इहनाट ने अपोस्ट्रोफ टीवी को बताया, ‘दुर्भाग्य से यह हेलीकॉप्टर हादसा हुआ है।’