युक्रेन ने रूस पर आतंकवाद प्रायोजित करने का आरोप लगाते हुए संयुक्त राष्ट्र की शीर्ष अदालत में एक मामला दायर किया है और उड़ान एमएच17 के गिराए जाने और असैनिकों पर गोलीबारी करने के सिलसिले में मुआवजे की मांग की है। अंतरराष्ट्रीय अदालत ने एक बयान में बताया है कि युक्रेन ने उससे कहा है कि वह ‘घोषित करे कि आतंकवाद के अपने प्रायोजन के चलते रूसी संघ युक्रेन में अपने एजेंटों के हाथों किए गए आतंकवाद के कृत्यों के लिए अंतरराष्ट्रीय जिम्मेदारी वहन करता है।’
युक्रेन ने अदालत से यह भी कहा है कि 2014 में पूर्वी युक्रेन में उड़ान एमएच17 के गिराए जाने और पूर्वी युक्रेन में कुछ शहरों में ‘असैनिकों पर गोलाबारी करने’’ के लिए वह ‘पूर्ण क्षतिपूर्ति’ का आदेश करे। अंतरराष्ट्रीय अदालत में मामले की कार्यवाही शुरू करने के तुरंत बाद युक्रेन के राष्ट्रपति पेत्रो पोरोशेंको ने कहा, ‘रूस को आक्रमण की कीमत चुकानी होगी।’ पारोशेंको ने एक बयान में कहा, ‘रूसी संघ तीन साल से बर्बरतापूर्वक अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन कर रहा है।’

