रूस और यूक्रेन का युद्ध और ज्यादा विस्फोटक हो चुका है। रूस के दो एयरबेस पर यूक्रेन ने अब तक का सबसे बड़ा ड्रोन अटैक किया है, कई बम बरसाए गए हैं। खबर है कि ओलेन्या और बेलाया एयर बेस पर यूक्रेन ने हमला किया है। बड़ी बात यह है कि यूक्रेन का टारगेट वो बेस रहा है जहां से रूस लगातार बमबारी कर रहा था। ऐसे में उसी बमबारी वाले क्षेत्र को ही यूक्रेन ने उड़ा डाला है।

यूक्रेन ने हमले के बारे में क्या कहा?

यूक्रेनी मीडिया के मुताबिक यह उनका अब तक का सबसे बड़ा ड्रोन अटैक है। कम से कम 10 धमाके रूस में सुनाई दिए हैं, कई जगह आग लगी है। इस समय सोशल मीडिया पर उस हमले का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें धुएं का बड़ा गुबार इमारत के ऊपर से निकल रहा है। यूक्रेन की माने तो उसने इस हमले में रूस के कम से कम 40 बॉम्बर्स को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया है। यूक्रेन की सेना ने भी एक जारी बयान में इस हमले की पुष्टि की है।

रूस के लिए कितना बड़ा झटका?

सेना का कहना है कि उन्होंने रूस के Tu-95, Tu-22 और महंगे और दुर्लभ A-50 जासूसी विमान तक को भारी नुकसान पहुंचाया है, काफी गहराई तक जाकर सटीक स्ट्राइक किया गया है। ये हमले रूस के लिए एक बड़ा झटका हैं क्योंकि सीधी चोट उनके सैन्य ठिकाने पर की गई है, वहां भी दशकों पुराने विमानों को नुकसान पहुंचाया गया है। अभी के लिए रूस ने इन हमलों की पुष्टि नहीं की है, उसकी तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। लेकिन तीन सालों से चल रहे इस युद्ध में यूक्रेन के अटैक को निर्णायक माना जा रहा है।

यूक्रेन की वापसी कैसे?

इसके ऊपर Institute for the Study of War (ISW) के मुताबिक एक समय यूक्रेन की 54 फीसदी जमीन पर रूस का कब्जा हो गया था, लेकिन फिर खेरसॉन, खारकीव जैसे इलाकों पर जेलेंस्की की सेना ने वापस अपना हक जमाया और 54 फीसदी वाला आंकड़ा गिरकर 18 फीसदी तक चला गया।

ये भी पढ़ें- तीन साल की खूनी जंग का पूरा कच्चा-चिट्ठा