हाल ही ब्रिटेन को वहां का नया पीएम मिल गया है। कुछ देर पहले ही ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कमरन का इस्तीफा क्वीन एलीजेबेथ ने मंजूर किया है और थेरेसा को नए पीएम के तौर पर नियुक्त किया है।

थेरेसा ने कंजरवेटिव पार्टी की ग्रहमंत्री के तौर पर काफी लंबे समय तक काम किया है। लिहाजा अब उन्हें क्वीन एलिजाबेथ ने पीएम का पदभार सौंपा है। कल वे औपचारिक चौर पर पीएण पद की शपथ ग्रहण करेंगी। आज डेविड कैमरन प्रधानमंत्री के तौर पर आखिरी बार हाउस ऑफ कॉमन गए, जहां उन्होंने बकिंघम पैलेस में क्वीन एलिजाबेथ-2 को आधिकारिक तौर पर इस्तीफा सौंप दिया। जहां पर उनकी शानदार विदाई हुई।

Buckingham Palace में थेरेसा हाथ मिलाती क्वील एलीजाबेथ

पीएम पद के तौर पर नियुक्त की गई थेरेसा ने कहा कि हम सभी को मदद करते हैं। और कहा की मेरी सरकार ताकतवर लोगों की सरकार नहीं है। बल्कि आम लोगों की सरकार है। और कहा कि बड़े फैसले लेते वक्त हम जनता की सुनते हैं और उन्हीं के हित को प्राथमिकता देते हैं।

लिहाजा अब थेरेसा को औपचारिक तौर पर ब्रिटेन की प्रधानमंत्री बन गई हैं। 10 डाउनिंग स्ट्रीट में प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने उन्हें कार्यभार सौंपा। 1990 में मार्गरेट थेचर के बाद वे दूसरी महिला हैं, जो ब्रिटेन का नेतृत्व कर रही हैं। थेरेसा थेचर के 26 साल बाद ब्रिटेन की दूसरी महिला पीएम बनी हैं।