ब्रिटेन में इन दिनों भीषण गर्मी के कारण लोगों की हालत खराब है। देश में पड़ रही प्रचंड गर्मी की वजह से लोगों को घर पर ही रहने की सलाह दी जा रही है और देश में इमरजेंसी की भी घोषणा कर दी गई है। हर दिन तापमान में इजाफा हो रहा है। मंगलवार (19 जुलाई, 2022) को यहां तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया, जिसके दिन तक और ज्यादा बढ़ने का अनुमान है।

मौसम विभाग ने बताया कि आज 39.1C (102.4F) रिकॉर्ड तापमान दर्ज किया गया, जिसने गर्मी का पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। साल 2019 में 38.7C तापमान दर्ज किया गया था। ब्रिटेन में हीटवेव से हवाईअड्डे के रनवे और रेल पटरियां क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं।

दक्षिणी इंग्लैंड में गैटविक हवाई अड्डे के पास चार्लवुड में दोपहर से पहले ही तापमान 39 पहुंच गया। पूर्वानुमान बताते है कि टेंपरेचर बढ़कर 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।

अत्यधिक गर्मी के कारण ब्रिटेन की प्रमुख परिवहन सेवाएं बाधित हो सकती हैं। ट्रांसपोर्ट सचिव ग्रांट शेप ने कहा कि मौसम के आगे विवश हैं और पूरे सिस्टम को बढ़ते तापमान के अनुसार अपग्रेड करने में कई सालों का समय लग सकता है। उन्होंने कहा कि इस तरह की भीषण गर्मी में रेलवे ट्रैक का तापमान 50-60 के बीच पहुंच सकता है, जिस वजह से ट्रेन के पटरी से उतरने का खतरा भी बढ़ सकता है।

उड़ानें और ट्रेनें रद्द होने की संभावना

गर्मी को देखते हुए नेटवर्क रेल को डू नोट ट्रैवल की चेतावनी जारी करनी पड़ी है। चेतावनी में कहा गया कि रेड जोन में रेल सेवाएं प्रभावित रहेंगी। तापमान बढ़ने की वजह से कई जगह ओवरहैड वायर में समस्या भी देखने को मिली हैं। मौसम वैज्ञानिक रचेल आयेर्स ने बताया कि गर्मी की वजह से कुछ सड़कों को बंद किया जा सकता है और उड़ानें एंव ट्रेनें भी रद्द की जा सकती हैं। इसके अलावा, सड़कों पर फंसे हुए लोगों के लिए भी गंभीर स्वास्थ्य खतरा पैदा हो सकता है।

5 लोगों की मौत

ब्रिटेन के मौसम विभाग ने राजधानी लंदन समेत मध्य, उत्तरी और दक्षिण-पूर्वी इंग्लैंड के इलाकों में गर्मी के कारण रेड अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग का अनुमान है कि गर्मी से राहत पाने के लिए नदियों और झीलों में नहाते समय कम से कम 5 लोगों की डूबने सो मौत हो गई ह