युगांडा के विपक्षी दल की तरफ से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बॉबी वाइन को चुनाव के लिए नामांकन पत्र सौंपने के बाद मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया। यह जानकारी उनकी पार्टी के प्रवक्ता ने दी।
38 वर्षीय वाइन एक संगीतकार से राजनेता बने हैं। उनका असली नाम रॉबर्ट कयगुलनई है। बॉबी वाइन का लक्ष्य मौजूदा राष्ट्रपति योवरी मुसेवेनी को तीन दशक से अधिक पुरानी सत्ता को खत्म करना है। मौजूदा राष्ट्रपति यदि यह चुनाव हार जाते हैं तो वह अफ्रीका के तीसरा सबसे लंबे समय तक राज करने वाला राष्ट्रपति नहीं बन सकेंगे। युगांडा में अगले साल फरवरी में चुनाव होने हैं। नेशनल यूनिटी पार्टी के प्रवक्ता जोएल सेन्योनी ने कहा कि (पुलिस) ने एक हथौड़ा का इस्तेमाल किया।
इससे उनकी गाडी की खिड़कियों का शीशा तोड़ दिया। इसके बाद वाइन को जबरदस्ती बाहर खींच लिया। फिर उन्हें अपनी गाड़ी में बैठाकर ले गए। प्रवक्ता ने यह भी कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि वाइन को क्यों गिरफ्तार किया गया है। पुलिस प्रवक्ता ल्यूक ओवॉयसिगायर ने कहा कि उन्हें अभी तक गिरफ्तारी पर कोई जानकारी नहीं मिली है।
उन्होंने कहा कि इस मामले में जानकारी के बाद ही वह कोई टिप्पणी कर पाएंगे। युवा राजनेता वाइन के युवा समर्थकों को संख्या अधिक है। उनके म्यूजिक के कारण 4.2 करोड़ की युवा आबादी वाले देश में उन्हें खासा पसंद किया जाता है। यही वजह है कि वह सत्ताधारी नेशनल रेजिस्टेंस मूवमेंट पार्टी को कड़ी टक्कर दे सकते हैं।
राष्ट्रपति चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद बॉबी वाइन को गिरफ्तार कर लिया गया। वाइन ने कहा कि अरे मुसेवेनी तुम सत्ता के लिए अपने लालच को नियंत्रित करने में विफल रहे हो। अब हमारी पीढ़ी अपने आपको बचाने और तुम्हारे 35 वर्षीय तानाशाही शासक को रोकने के लिए दृढ़ संकल्प है।
बॉबी वाइन की गिरफ्तार को लेकर राष्ट्रपति मुसेवेनी के प्रवक्ता डोन वेनयामा ने किसी भी तरह की टिप्पणी नहीं की। मालूम हो कि बॉबी वाइन राजधानी कंपाला के पास एक झुग्गी में पले बढ़े हैं। यहां पर ही उनका रिकॉर्डिंग स्टूडियो और पार्टी कार्यालय भी हैं।