अमेरिकी शहर लॉस एंजिलिस स्‍थ‍ित यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया में गोलीबारी करके प्रोफेसर और खुद को मार डालने वाले बंदूकधारी की पहचान हो गई है। इस शख्‍स का नाम मैनक सरकार है, जो इंजीनियरिंग का स्‍टूडेंट है। लॉस एंजिलिस पुलिस डिपार्टमेंट के प्रवक्‍ता जेन किम ने इस बात की पुष्‍ट‍ि की कि बंदूकधारी की पहचान सरकार के तौर पर हुई है। घटना के बाद यूनिवर्सिटी कैंपस को दो घंटे के लिए बंद करना पड़ा था। हालांकि, बाद में पुलिस ने इस बात की पुष्‍ट‍ि की कि इस घटना में सिर्फ 39 साल के इंजीनियरिंग प्रोफेसर विलियम क्‍लग और सरकार ही मारे गए हैं। यूनिवर्सिटी ने कहा कि क्‍लासेज गुरुवार से शुरू हो गई हैं। स्‍टूडेंट्स, शिक्षकों और स्‍टाफ की काउंसिलिंग की जाएगी।