अमेरिका में केंतुकी के ग्रामीण इलाके में स्थित एक हाई स्कूल में भीड़ से भरे हॉल में 15 वर्षीय एक छात्र के अचानक गोलीबारी करने से उसके दो सहपाठियों की मौत हो गई और कई विद्यार्थी घायल हो गए। छात्रा अलेक्जेंड्रिया कैपोरली ने कहा, ‘‘वह दृढ़ था और उसे पता था कि वह क्या कर रहा है।’’ उसने कहा, ‘‘वह एक के बाद एक गोली चलाता गया।’’ पुलिस ने संदिग्ध को मौके पर से ही गिरफ्तार कर लिया। उस पर हत्या और हत्या की कोशिश का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने संदिग्ध के संबंध में कोई जानकारी मुहैया नहीं कराई है।
केंतुकी स्टेट पुलिस के लेफ्टिनेंट माइकल वेब ने बताया कि जांचकर्ता उसके (संदिग्ध के) घर एवं उसकी पृष्ठभूमि के संबंध में जांच कर रहे हैं। वेब ने कहा, ‘‘शेरिफ विभाग ने उसे मौके से ही गिरफ्तार कर लिया।’’ मार्शल काउंटी हाई स्कूल में हुई गोलीबारी में 17 लोग घायल हो गए, जिनमें से 12 को गोली लगी और पांच अन्य लोगों को चोटे आईं हैं।
वहीं दूसरी तरफ, अमेरिका के पिछले राष्ट्रपति चुनाव में रूस के कथित हस्तक्षेप की जांच कर रहे विशेष काउंसल एवं एफबीआई के पूर्व निदेशक रॉबर्ट मूलर इस मामले में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से पूछताछ करना चाहते हैं। एक मीडिया रिपोर्ट से यह जानकारी मिली है। वाशिंगटन पोस्ट ने मूलर की योजना से परिचित दो लोगों का हवाला देते हुए लिखा है कि विशेष काउंसल राष्ट्रपति ट्रंप से एफबीआई निदेशक जेम्स कोमे और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मीचेल फीन को पद से हटाए जाने के संबंध में पूछताछ करना चाहते थे।
उन्होंने समाचार पत्र को बताया है कि ट्रंप के अटॉर्नी ने राष्ट्रपति से पूछताछ संबंधी शर्तों पर मूलर की टीम के साथ काम कर रहे हैं। इसे संभवत: अगले सप्ताह मूलर के समक्ष पेश किया जाएगा। पोस्ट ने बताया, ‘‘राष्ट्रपति के विधि दल ने आशा जताई है कि वह ट्रंप के बयान को हाइब्रीड रूप में पेश करेंगे। यानी कुछ सवालों के जवाब मौखिक साक्षात्कार के जरिए दिया जाएगा तो कुछ लिखित बयान में दिया जाएगा।’’ एक दिन पहले ही अमेरिकी न्याय विभाग ने इस बात की पुष्टि की है कि अटॉर्नी जनरल जेफ सेशन से भी मूलर ने ट्रंप के राष्ट्रपति अभियान में रूस के कथित हस्तक्षेप के बारे में पूछताछ कर ली है।