सैकड़ों कर्मचारियों को नौकरी से हटाए जाने के एलन मस्क के फैसले पर ट्विटर के फाउंडर जैक डोर्सी ने हैरानी जताई है। उन्होंने निकाले गए कर्मचारियों से माफी भी मांगी है और कहा कि आज जिस स्थिति में ये लोग हैं उसके लिए मैं जिम्मेदार हूं।

उन्होंने कहा, “ट्विटर में वर्तमान में काम कर रहे और पहले से काम करने वाले लोग मजबूत हैं। वे हमेशा अपने लिए रास्ता खोज लेंगे, चाहे वह कितना भी कठिन समय क्यों न हो। मुझे एहसास है कि बहुत से लोग मुझसे नाराज हैं। आज जिस स्थिति में ये लोग हैं उसके लिए मैं जिम्मेदार हूं। कंपनी ने इन कर्मचारियों के साथ बहुत जल्दी विकास किया। उनके साथ जो हुआ मैं उसके लिए माफी मांगता हूं।”

बता दें कि एलन मस्क ने पिछले हफ्ते ही ट्विटर को खरीदा है और इसके साथ ही उन्होंने कंपनी में बड़ा बदलाव करते हुए कंपनी के सैकड़ों कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया। कंपनी ने कर्मचारियों को एक मेल भेजकर इसकी सूचना दी और अब प्रभावित कर्मचारियों को ट्विटर की संपत्ति का एक्सेस नहीं होगा। ट्विटर इंडिया के भी कर्मचारियों को नौकरी से निकाला गया है। सूत्रों के अनुसार, ट्विटर इंडिया की मार्केटिंग, कम्युनिकेशन और इंजीनियरिंग टीमों के लगभग सभी लोग नौकरी से निकाल दिए गए हैं।

एलन मस्क ने अधिग्रहण के लिए 44 करोड़ डॉलर का सौदा पूरा करने के तुरंत बाद ही इसके मुख्य कार्यकारी अधिकारी पराग अग्रवाल, मुख्य वित्तीय अधिकारी नेड सेगल और कानून मामलों की शीर्ष अधिकारी विजया गाड्डे को हटा दिया था।

एलन मस्क ट्विटर की खरीद को लेकर लंबे अर्से से चर्चा में हैं। कभी हां और कभी ना के बाद उन्होंने ट्विटर खरीदा तो भूचाल आ गया। तकरीबन आधी टीम को सिरे से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। पराग अग्रवाल पर भी रहम नहीं किया गया। मस्क के उस कदम ने टेक वर्ल्ड में और ज्यादा हलचल मच गई जब उन्होंंने एक साथ इतने ज्यादा लोगों की छंटनी का ऐलान कर दिया। ट्विटर ने अपने ई-मेल में कर्मचारियों से कहा है कि ऑफिस को अस्‍थायी रूप से बंद किया जा रहा है। एक्‍सेस आईकार्ड को सस्‍पेंड कर दिया गया है। मस्‍क ने ट्विटर को 44 अरब डॉलर में खरीदा है। उसके बाद से लगातार बदलाव चल रहा है।