कनाडा के एडमोंटन के एक अपार्टमेंट में 20 साल के भारतीय छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को इस मामले में दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है और उन पर हत्या का आरोप लगाया गया है। भारतीय छात्र का नाम हर्षदीप सिंह है। वह एक सुरक्षा गार्ड के तौर पर काम करता था। कनाडाई पुलिस ने शनिवार को कहा कि दो आरोपियों – इवान रेन और जूडिथ सॉल्टो को गिरफ्तार किया है और उन पर प्रथम डिग्री हत्या का आरोप लगाया है।
क्या है पूरा मामला?
एडमोंटन पुलिस के मुताबिक एक अपार्टमेंट बिल्डिंग में गोलीबारी की सूचना मिली थी। जिसके बाद 107वें एवेन्यू इलाके में पहुंचने पर पुलिस ने हर्षदीप सिंह को बेहोशी की हालत में पाया। पुलिस उन्हें अस्पताल लेकर पहुंची। जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। घटना का कथित सीसीटीवी वीडियो दिखाता है कि तीन सदस्यीय गिरोह का एक हमलावर सिंह को सीढ़ियों से नीचे फेंकता है और पीछे से गोली मारता है।
सीसीटीवी फुटेज में क्या था?
इस मामले का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। जिसमें एक पुरुष और एक महिला को गलियारे से नीचे जाते हुए दिखाया गया है। पुरुष को चिल्लाते हुए सुना जा सकता है। इसके बाद वह कैमरे के बाहर किसी व्यक्ति पर कई बार हथियार से हमला करता हुआ दिखाई देता है, जबकि महिला और एक अन्य व्यक्ति पास में ही खड़े हैं।फ़ुटेज के दूसरे हिस्से में उस व्यक्ति को सीढ़ियों से नीचे धकेला जाता हुआ दिखाया गया है, जबकि शूटर पीछे से उस पर गोली चलाता है। हालांकि, पुलिस ने वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं की है।
मां ने फोन के लिए 10 हजार रुपये देने किया मना तो भड़क गया नाबालिग, निकाल ली तलवार, फिर…
एडमोंटन पुलिस ने कहा, “शुक्रवार 6 दिसंबर को लगभग 12.30 बजे, गश्ती अधिकारियों ने 106 स्ट्रीट और 107 एवेन्यू के क्षेत्र में एक अपार्टमेंट इमारत के अंदर गोली चलने की सूचना पर कार्रवाई की। अधिकारियों ने एक 20 वर्षीय पुरुष सुरक्षा गार्ड हर्षदीप सिंह को एक सीढ़ी पर बेहोश पाया।”