आतंकी संगठन आईएसआईएस के आतंकियों के खत्म करने के लिए तुर्की ने सीरिया की सीमा में अपने टैंक भेजे हैं। टर्की की आधिकारिक एजेंसी ने कहा है कि इस ऑपरेशन का मकसद आतंकी संगठन आईएसआईएस से अपनी सीमा की सुरक्षा करना है। टर्की और अमेरिका से सहायता प्राप्त बलों ने बुधवार को जराबुल्स में आईएसआईएस का सफाया करने के लिए चढ़ाई कर दी थी।
सीएनएन टर्क के मुताबिक टर्की के टैंक और उनकी स्पेशल फोर्स बॉर्डर पर ऑपरेशन को सफल बनाने की कोशिश कर रही है। बता दें कि तुर्की ने ये कदम जराबल्स और उसके आस-पास के इलाकों को आईएसआईएस से आजाद करने के लिए उठाया है, जो कि सीरीया और टर्की की सीमा पर बसे हैं। आत्मघाती हमले के बाद टर्की ने अपनी सीमा से आईएसआईएस का पूरी तरह से खात्मा करने का वादा किया था। उसके बाद से तुर्की लगातार आतंकी संगठनों के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है और लगातार हमले कर रहा है।
वहीं टर्की सीमा पर पर बसे कारकमिस के इलाकों में मोर्टार हमले के बाद टर्की पिछले तीन दिनों से सीरिया में हमले कर रहा है। टर्की के राष्ट्रपति तायिप एर्डोगन ने अपने भाषण में कहा कि ये ऑपरेशन टर्की बॉर्डर पर हो रहे हमलों को खत्म करने के लिए है, जिसके लिए आतंकी संगठन आईएसआईएल और सीरिया के कुर्दिश हमलावरों को टारगेट किया गया है। उन्होंने ये भी कहा कि उन आतंकी संगठनों के खिलाफ यह ऑपरेशन शरू किया गया था जो कि टुर्की के लिए हमेशा खतरा बने रहते हैं।