हमास के चीफ इस्माइल हानिया की ईरान में हुई हत्या पर तुर्कीये के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोगान का बयान सामने आया है। एर्दोगान ने इसे एक कायरता से भरा हमला कहा है। उन्होंने कहा कि इस हत्या से फिलिस्तीनियों की इच्छाशक्ति नहीं टूटेगी। तुर्कीये के राष्ट्रपति के आधिकारिक X हैंडल से लिखा गया “ईश्वर मेरे भाई इस्माइल हानिया पर रहम करे, जिन्हें नफरत से भरे एक हमले के तहत मार दिया गया है।”
ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (आईआरजीसी) ने एक बयान में पुष्टि की है कि तेहरान में हमास चीफ इस्माइल हानिया के घर पर हमला हुआ है, जिसमें उनकी मौत हो गई।
हमास ने एक बयान जारी कर कहा है इजरायल के हमले में चीफ इस्माइल हानिया की मौत हो गई है। फिलहाल इजरायल की ओर से हमले की ज़िम्मेदारी को लेकर किसी तरह का बयान सामने नहीं आया है।
रजब तैयब एर्दोगान ने क्या लिखा?
तुर्कीये के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोगान ने लिखा कि यह हत्या नफरत से भरा एक कदम है जिसका मकसद फिलिस्तीनी में हमारे भाई-बहनों को संघर्ष को कमजोर करना और उन्हें पूरी तरह तोड़ना, डराना है।
रजब तैयब एर्दोगान ने आगे लिखा, “मेरे भाई इस्माइल हानिया की हत्या का मकसद वही है जो शेख अहमद यासीन, अब्दुल अल-अजीज रंतिस्सी जैसी हस्तियों पर हमले का मकसद था।”
‘दुनिया के नक्शे से गायब हो जाएगा इजरायल’
रजब तैयब एर्दोगान ने लिखा कि उम्मीद है इस्लामी दुनिया के मजबूत रुख और मानवता के गठबंधन के साथ हमारे भूगोल पर इजरायल द्वारा किया गया आतंक, गाजा पर किए गए हमलों के बाद खत्म हो जाएगा। हम अपनी पूरी ताकत से अपने फिलिस्तीनी भाइयों का समर्थन करेंगे। मैं फिलिस्तीनी भाइयों और इस्लामी दुनिया के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं।
इस्माइल हानिया हमास के मौजूदा चीफ थे। जिन्हें 6 मई 2017 को हमास ने खालिद मशाल की जगह अपना प्रमुख चुना था। हानिया की पैदाइश गाज़ा एक शरणार्थी शिविर में हुई थी। हानिया ने गाजा के अल-अजहर संस्थान में शिक्षा प्राप्त की और गाजा के इस्लामिक विश्वविद्यालय से अरबी साहित्य में स्नातक की डिग्री हासिल की थी। जब वह 1983 में विश्वविद्यालय में पढ़ रहे थे तभी वह इस्लामिक स्टूडेंट ब्लॉक में शामिल हो गए थे।