घने कोहरे के बीच उतरने का प्रयास कर रहा तुर्की एयरलाइंस का एक मालवाहक विमान सोमवार (16 जनवरी) को किर्गिस्तान के मुख्य हवाई अड्डे के पास स्थित एक गांव में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस दुर्घटना में कम से कम 37 लोग मारे गये और घरों को भारी नुकसान पहुंचा। तुर्किश बोइंग 747 विमान मानस हवाईअड्डे के बाहर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। देश के आपात सेवा मंत्रालय के अधिकारियों के अनुसार आज मृतकों की संख्या 37 बताई गयी। राष्ट्रपति के प्रेस कार्यालय ने मृतक संख्या 31 बताई थी। छह बच्चों समेत 15 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक प्रवक्ता ने बताया कि मारे जाने वाले लोगों में से ज्यादातर लोग नजदीकी गांव डचा-सू के हैं, जहां पर विमान स्थानीय समयानुसार सुबह साढ़े सात बजे दुर्घटनाग्रस्त हुआ। सवारोव ने बताया कि मारे जाने वाले लोगों की कुल संख्या ‘अधिक हो सकती है।’ उन्होंने बताया कि अधिकारियों ने भारी पैमाने पर तलाशी और बचाव अभियान शुरू कर दिया है। डाचू सू के एक निवासी जुकरियत रेजखनोवा ने बताया कि विमान ‘ठीक घरों पर गिरा’ जहां निवासी सो रहे थे।

आपात सेवा मंत्रालय ने बताया कि मरने वाले लोगों में कम से कम चार पायलट भी शामिल हैं। तुर्की एयरलाइंस का यह विमान हांगकांग से किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक के रास्ते इस्ताम्बुल जा रहा था। एक पायलट का शव मिलना अभी बाकी है। नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया, ‘जिन मकानों पर विमान गिरा, वहां रहने वाले पूरे-पूरे परिवार हादसे का शिकार हो गए।’ उन्होंने बताया, ‘घरों में कुछ नहीं बचा है। लोग अपने बच्चों, पूरे परिवार के साथ मारे गये हैं। कई लोग सो रहे थे।’ हवाई अड्डे के अधिकारियों ने बताया कि देश का मानस हवार्ई अड्डा बंद कर दिया गया है और शाम तक के लिए उड़ानों को रद्द कर दिया गया है। प्रधानमंत्री सूरोनबाई जीनबेकोव ने विशेष रूप से एक सरकारी आयोग नियुक्त किया है जो यह जांच करेगा कि किन परिस्थितियों में हादसा हुआ। किर्गिस्तान की मीडिया के मुताबिक, देश के राष्ट्रपति अलमाजबेक अतामबयेव ने बिश्केक लौटने के लिए अपना चीन दौरा रद्द कर दिया है।

हादसे की तस्वीरें :

विमान हादसे के बाद राहत एवं बचाव कार्य में जुटे कर्मी :

https://twitter.com/TurkishAirlines/status/820851429229395968