तुर्की के काला सागर क्षेत्र में सैन्य अधिकारियों और उनके परिजनों को लेकर जा रहा एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें इसमें सवार सात लोगों की मौत हो गई। अधिकारी ने कहा कि आठ अन्य घायल भी हुए। प्रधानमंत्री बिनाली यिलदिरिम ने कहा कि आतंकी हमले की आशंका नहीं है और खराब मौसम के कारण हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने की आशंका है।