इजरायल और हमास से बीच जारी युद्ध के बीच तुर्किये की ओर से भी कई भड़काने वाले बयान सामने आ रहे हैं। राष्ट्रपति रेसेप तैय्यप एर्दोगान ने कहा कि तुर्किए इजरायल में घुस सकता है। उन्होंने इजरायल के खिलाफ सैन्य कार्रवाई की धमकी भी दी है। एर्दोहान ने कहा कि हम लीबिया और नागोर्नो काराबाक में घुस चुके हैं। उन्होंने गाजा संघर्ष पर कहा कि हम उनकी मदद के लिए कुछ भी कर सकते हैं।

एर्दोगान ने क्या दिया बयान

एर्दोगान ने इजरायल द्वारा गाजा पर किए गए हमले का विरोध करते हुए कहा कि ‘हमें बहुत मजबूत होना चाहिए ताकि इजरायल फिलिस्तीन के साथ ये हास्यास्पद चीजें न कर सके। हम जैसे काराबाख में घुसे, जैसे लीबिया में घुसे वैसा ही हम कर सकते हैं। ऐसी कोई वजह नहीं है कि हम ऐसा न कर पाए। हमें मजबूत रहना होता, ताकि हम ऐसे कदम उठा सकें।’

इजरायल ने भी दिया जवाब

तुर्किये के बयान के बाद इजरायल की ओर से भी जवाब सामने आया है। इजरायल ने कहा कि एर्दोगन का अंजाम इराक के पूर्व राष्ट्रपति सद्दाम हुसैन जैसा होगा, जिसे फांसी दी गई थी। इजरायली विदेश मंत्री इजराइल काट्ज की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट में कहा गया कि ‘इजरायल पर हमला करने की धमकी देकर एर्दोगन सद्दाम हुसैन के नक्शेकदम पर चल रहे हैं। उन्हें याद रखना चाहिए कि वहां क्या हुआ और कैसे खत्म हुआ।’ पोस्ट में उन्होंने सद्दाम हुसैन और एर्दोगन की फोटो भी शेयर की।

इजरायल का हमास के खिलाफ ऑपरेशन जारी

इजरायल और हमास के बीच जंग लगातार जारी है। आतंकी संगठन हिजबुल्लाह ने शनिवार को इजराइल के कब्जे वाले गोलन हाइट्स में एक फुटबॉल मैदान पर हमला किया था। इसमें 12 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में ज्यादातर बच्चे शामिल थे। इजरायल के पीएम नेतन्याहू ने रविवार को तेल अवीव में वॉर कैबिनेट की बैठक बुलाई थी। इसमें नेतन्याहू को इस हमले का जवाब देने के लिए फ्री हैंड मिला है।