तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन ने घोषणा की कि सीरिया के राष्ट्रपति बशर असद इस्लामिक स्टेट समूह से ‘ज्यादा खतरनाक आतंकवादी’ हैं। हालांकि इस्तांबुल के अतातुर्क हवाई अड्डे पर घातक हमले के लिए तुर्की के अधिकारियों ने आईएस को जिम्मेदार ठहराया। सीरिया के नजदीक किलीस शहर में एर्दोगन ने कहा कि सीरिया के नेता अपने ही करीब छह लाख नागरिकों की हत्या के लिए जिम्मेदार हैं और सीरिया में युद्ध के मूल कारण हैं।

एर्दोगन ने सीरिया के कुर्दिश मिलिशिया का जिक्र करते हुए कहा, ‘वह पीवाईडी या वाईपीजी से ज्यादा खतरनाक आतंकवादी हैं। वह डायेश से भी ज्यादा खतरनाक आतंकवादी हैं।’ अंकारा कुर्दिश मिलिशिया पर आतंकवादी संगठन होने का आरोप लगाता है क्योंकि वे तुर्की के कुर्द विद्रोहियों से जुड़े हुए हैं।

घातक राइफल और आत्मघाती बमों से लैस तीन आतंकवादियों ने मंगलवार (28 जून) की रात को दुनिया के सबसे व्यस्ततम हवाई अड्डे पर हमला किया जिसमें कम से कम 44 लोग मारे गए। हमले के लिए किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन तुर्की के अधिकारियों का कहना है कि यह आईएस का काम है।