इस्तांबुल के एक नाइट क्लब में हुए हमले के संबंध में पुलिस ने इस्लामिक स्टेट समूह के कम से कम पांच संदिग्ध आतंकियों को हिरासत में लिया है। सरकारी समाचार एजेंसी अनादोलू ने कहा कि ईजियन तट पर बसे शहर इजमिर में अभियान शुरू किया था और अब भी जारी है। नव वर्ष पर एक बंदूकधारी ने एक नाइट क्लब में जश्न मना रहे लोगों पर गोलियां चला दी थी। इसमें दो भारतीय सहित 39 लोगों की मौत हो गई थी। इस बंदूकधारी का नाम सार्वजनिक नहीं किया गया है और वह अब भी फरार है। आईएस ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। हमले में करीब 70 लोग घायल भी हुए।

निजी समाचार एजेंसी दोगान का कहना है कि पुलिस अभियान में मध्य तुर्की के कोन्या शहर से 20 दिन पहले इजमिर आए तीन परिवारों को निशाना बनाया गया है। ऐसा माना जा रहा है कि नाइट क्लब में हमला करने से पहले बंदूकधारी वहीं ठहरा था। महिलाओं और बच्चों सहित 27 लोगों को हिरासत में लिया गया है। अनादोलू के अनुसार इस मामले में दो विदेशियों समेत कम से कम 14 लोगों को पहले ही हिरासत में लिया जा चुका है। मंगलवार को इस्तांबुल के अतातुर्क हवाई अड्डे के अंतरराष्ट्रीय टर्मिनल पर उनके फोन और सामान की तलाशी लेने के बाद उन्हें हिरासत में लिया गया।