टर्की में सेना के एक गुट द्वारा तख्तापलट की कोशिश नाकाम हो गई है। जिस गुट ने देश पर कब्जा करने के इरादे से हमला किया था उसने सरेंडर कर दिया है। सेना के इन लोगों ने टर्की की राजधानी अंकारा पर हमला किया था। इस हमले में पुलिसवाले समेत 161 लोगों की मौत हो गई। हमलावरों ने हेलीकॉप्टर से बमबारी की थी और सड़क पर गोलियां भी चलाई थीं। सरेंडर के बाद जल्द ही स्थिति सामान्य होने का आश्वासन दिया गया है।
90 dead, 1,154 wounded in Turkey coup attempt: state news agency (Source: AFP)
— ANI (@ANI) July 16, 2016
Read Also: सेना के कब्जे को सरकार ने किया नाकाम, राष्ट्रपति ने मुस्लिम धर्मगुरु के समर्थकों पर लगाए आरोप
गुलेन का हाथ होने का आरोप: टर्की के राष्ट्रपति रेकेप टायइप इर्डगन ने मुस्लिम धर्मगुरु गुलेन के समर्थकों पर इस काम को करने का आरोप लगाया है। गुलेन एक मुस्लिम धर्मगुरु हैं और धर्मपरिवर्तन के लिए एक बड़ा आंदोलन भी चला चुके हैं।
Read Also: VIDEO: टर्की सेना के फाइटर प्लेन को उड़ाकर लड़ाका बोला- बधाई हो
इससे पहले 2 बजे के करीब अंकारा में एक बम विस्फोट हुआ था इसके साथ ही गोलियां भी चलने की आवाज आई थी। सड़कों पर कुछ टैंक भी घूमते देखे गए थे। देखिए हमले के वक्त की वीडियो-
#WATCH Gunfire and explosions near Bosphorus Bridge (Istanbul) as military attempted coup last night.https://t.co/oS2MUMHuNT
— ANI (@ANI) July 16, 2016
Read Also: सेना ने पुलिस फोर्स पर हेलिकॉप्टर से किए हमले


