तुर्की के शहर इस्तांबुल के सेंट्रल स्क्वैयर में बड़ा धमाका हुआ है। स्थानीय समाचार एजेंसी ने यह जानकारी दी है। बताया जाता है कि इस विस्फोट में कम से कम 10 लोगों की जान गई है और 15 के लगभग घायल हुए हैं। धमाका सुल्तानअहमद स्क्वेयर पर हुआ और यह जगह पर्यटकों की पसंदीदा है। राहत कार्यों के साथ ही धमाकों की जांच शुरु कर दी गई है।
खबरों के अनुसार धमाका आत्मघाती था, हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जोरदार धमाका हुआ और इसके बाद शरीर के अंग बिखर गए। हमले की किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन माना जा रहा है कि इसके पीछे कुर्द या वामपंथियों का हाथ हो सकता है।
