प्रतिबंधित कुर्दिस्तान वर्क्स पार्टी (पीकेके) के चरमपंथियों ने तुर्की में दो अलग-अलग घटनाओं में तुर्की के 10 सैनिकों और एक ग्रामीण चौकीदार की हत्या कर दी। सरकारी समाचार एजेंसी अनादोलू ने गर्वनर कार्यालय के हवाले से बताया है कि शुक्रवार (2 सितंबर) को पूर्वी प्रांत वान में विद्रोहियों के साथ संघर्ष में तुर्की के आठ सैनिक मारे गए। समाचार एजेंसी ने खबर दी है कि पीकेके के खिलाफ इसी अभियान में आठ सैनिक घायल भी हुये हैं। तुर्की ने पीकेके को ‘अलगाववादी आतंकी संगठन’ नाम दिया है।
एजेंसी ने खबर दी है कि शुक्रवार को देर रात अशांत दक्षिण-पूर्व के मरदिन में एक जांच चौकी पर एक हमले में दो सैनिकों और एक ग्रामीण चौकीदार की हत्या कर दी गई जिसका आरोप पीकेके पर लगाया गया है। कार्यालय ने बताया है कि वान प्रांत में तेंदुरेक पहाड़ियों के इर्द-गिर्द तुर्की ने पीकेके के 13 लड़ाकूओं को मार गिराया है। एजेंसी ने खबर दी है कि वायु सेना के सहयोग से अभियान चलाया जा रहा है। 1984 में पीकेके के पहली बार हथियार उठाने के बाद से 40,000 से अधिक लोग मारे गए हैं।
