ट्यूनीशिया में एक व्यक्ति द्वारा समुद्र तट पर बने एक रिसॉर्ट में गोलियां चलाकर किए गए हमले में मृतकों की संख्या बढ़कर 39 हो गई है।
पोर्ट अल केंटऔई में कल जब यह नरसंहार हुआ तभी कुवैत में एक शिया मस्जिद पर हुए एक आत्मघाती हमले में 27 लोग मारे गए और एक संदिग्ध इस्लामी ने फ्रांस में एक फैक्ट्री पर हमला किया।
ट्यूनीशिया हमले की तत्काल किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली, लेकिन इस्लामिक स्टेट ने कहा कि उसने कुवैत की मस्जिद पर हमला किया था।
प्रत्यक्षदशियों ने ट्यूनिस के दक्षिण में करीब 140 किलोमीटर दूर सूस के बाहर पांच सितारा रियू इम्पीरियल मरहबा होटल में हुई गोलीबारी के बाद लोगों के बीच फैली दहशत को बयां किया।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि मृतक संख्या कल बढकर 39 हो गई। ब्रिटेन के विदेश मंत्री फिलिप हैमंड ने लंदन में बताया कि ब्रिटेन के पांच लोग मारे गए हैं और उन्होंने मृतक संख्या अभी और बढ़ने की चेतावनी दी।
स्पेन के रियू समूह के एक प्रवक्ता ने बताया कि होटल में ठहरे 565 मेहमानों में अधिकतर ब्रिटेन और ‘‘मध्य यूरोपीय देशों’’ के लोग थे।