अमेरिकी नौसेना द्वारा एक पुराने जंगी जहाज को नष्‍ट करने में नाकों चबाने पड़े। अमेरिका हर साल कनाडा, ऑस्‍ट्रेलिया और कोरिया के साथ मिलकर निशानेबाजी का अभ्‍यास करता है। इसे Rim of the Pacific Exercise (SINKEX) कहते हैं, यह अभ्‍यास हर दो साल में आयोजित किया जाता है। इस अभ्‍यास कार्यक्रम में पुराने हथियार, गोला बारूद और जंगी जहाजों को ठिकाने लगाया जाता है। इस साल USS Thach नाम के एक जंगी जहाज को समुद्र में डुबाने की कोशिश में जंगी जहाजों से लेकर हवाई हमले तक कर डाले गए, लेकिन जहाज को कुछ नहीं हुआ। प्रशांत महासागर में अमेरिकी सैनिक 12 घंटों तक इस जहाज को नष्‍ट करने में लगे रहे, तब जाकर कहीं सफलता हाथ लगी। कौई के तट से 55 मील दूर ले जाकर 2013 में रिटायर हुए इस जहाज पर बमबारी की गई। पहले इस जहाज पर दक्षिण कोरिया की पनडुब्‍बी से हारपून मिसाइल के जरिए निशाना साधा गया। उसके बाद ऑस्‍ट्रेलिया के जहाज ने एक और हारपून मिसाइल छोड़ी। एक ऑस्‍ट्रेलियाई हेलिकॉप्‍टर ने जहाज को हेलफायर मिसाइल के जरिए उड़ाने की कोशिश की, लेकिन जहाज को कुछ नहीं हुआ।

अब बारी अमेरिका का जोर दिखाने की थी। यूएस मैरिटाइम पैट्रोल एयरक्राफ्ट ने हारपून और मैवरिक मिसाइलों के जरिए हमला बोला, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। इसके बाद तो अमेरिकी नौसेना ने ताबड़तोड़ हमले करने शुरू कर दिए। आखिर में थकहार के नौसेना को पनडुब्‍बी के जरिए Mk. 48 टॉरपीडो से हमला करना पड़ा। एक हेलिकॉप्‍टर द्वारा लिए गए वीडियो में हमलों को झेलते जहाज को साफ देखा जा सकता है। आखिरकार, 14 जुलाई को जहाज स्‍थानीय समयानुसार शाम करीब 7.25 बजे 15,000 फीट गहरे पानी में समा गया।

देखें वीडियो: