अमेरिका और यूक्रेन के रिश्ते और ज्यादा खराब हो चुके हैं, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और जेलेंस्की की एक मुलाकात ने तनाव को चरम पर पहुंचा दिया है। शुक्रवार को हुई मुलाकात के दौरान काफी बवाल देखने को मिला, व्हाइट हाउस में दोनों ही नेताओं की आवाज तेज दिखाई दी, कई तरह के आरोप प्रत्यारोप भी दोनों तरफ से लगे।

जेलेंस्की का वायरल वीडियो

इस समय ट्रंप और जेलेंस्की की मुलाकात के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं। ऐसे ही एक वायरल वीडियो में अमेरिकी मीडिया कर्मी जेलेंस्की से एक सवाल करता है। सवाल भी ऐसा जिस पर नया विवाद शुरू हो चुका है। असल में एक रिपोर्टर जेलेंस्की के कपड़ों को लेकर टिप्पणी कर देता है। वो पूछता है कि आप व्हाइट हाउस में हैं, लेकिन आपने सूट क्यों नहीं पहना? इस सवाल पर जवाब देते हुए जेलेंस्की ने कहा कि अगर रूस यूक्रेन का युद्ध खत्म हो जाएगा, वे पूरा कॉस्ट्यूम पहन कर आएंगे और हो सकता है शायद उससे बेहतर पहने। जेलेंस्की यही नहीं रुके, बाद में तंज कसते हुए उन्होंने यहां तक कह दिया कि हो सकता है कि उस मीडिया कर्मी से सस्ता सूट वे खरीदें। अब कई लोग जो जेलेंस्की को पसंद करते हैं, वे उनके इस अंदाज की तारीफ कर रहे हैं।

जेलेंस्की-ट्रंप में क्यों तकरार?

अब जानकारी के लिए बता दें कि राष्ट्रपति ट्रंप चाहते थे कि जेलेंस्की के साथ हुई मुलाकात के दौरान रूस-यूक्रेन युद्ध पर कोई बड़ा फैसला हो जाए, किसी तरह के समझौते पर मुहर लग जाए। लेकिन ऐसा तो हुआ नहीं, इसके ऊपर रिश्ते और ज्यादा खराब हो गए> हालात ऐसे देखने को मिले कि राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने अधिकारियों को कहकर जेलेंस्की को व्हाइट हाउस से बाहर करवा दिया। कई मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जैसे ही ट्रंप और जेलेंस्की की मीटिंग खत्म हुई, उसके बाद जो लंच का आयोजन किया गया था, वह यूक्रेन के डेलिगेशन को दिया ही नहीं गया। उन्हें सीधे व्हाइट हाउस से जाने का फरमान मिला।

अभी के लिए यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की की अपने रवैये के लिए माफी मांगने को तैयार नहीं है, उनका तो साफ कहना है कि उन्होंने कोई गलती नहीं की है।