अमेरिकी राष्ट्रपति पद की डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन ने अपने रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप पर आरोप लगाया है कि उन्होंने 12 देशों को नौकरियों की आउटसोर्सिंग की। उन्होंने कहा कि यदि वह निर्वाचित होती हैं तो वह उन कंपनियों पर कर लगाएंगी जिन्होंने विदेशों को नौकरियों की आउटसोर्सिंग की है। हिलेरी ने कहा, ‘‘मैं इस बात से निराश हूं कि अमेरिकी कंपनियां विदेशों में नौकरियां भेज रही हैं । यदि वे नौकरियां अमेरिका के बाहर भेजना चाहती हैं तो उन्हें कर चुकाना होगा, लेकिन ट्रंप इसे अलग तरह से देखते हैं। असल में, उन्होंने 12 देशों को नौकरियों की आउटसोर्सिंग की ।’ उन्होंने पेनसिल्वानिया राज्य में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘यह :ट्रंप: एक ऐसा व्यक्ति है जिसने कोई कर नहीं चुकाया ।’

हिलेरी ने कहा, ‘‘ट्रंप ने दावा किया कि उन्हें जुआ के व्यवसाय में एक अरब डॉलर का नुकसान हुआ । जुए के व्यवसाय में और कौन व्यक्ति नुकसान का सामना करता है, सिवाय ट्रंप के ।’ उन्होंने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था में जो भी कुछ गलत है, ट्रंप ‘‘उसका पोस्टर ब्वॉय’’ हैं जिसे दुरच्च्स्त किए जाने की आवश्यकता है ।

केन ने ट्रंप की आलोचना करते हुए कहा, ‘‘डोनाल्ड ट्रंप के पास कोई योजना नहीं है। उन्होंने कहा कि उनके पास एक गोपनीय योजना है और इसके बाद उन्होंने कहा कि मैं आईएसआईएस के बारे में सभी जनरलों से अधिक जानता हूं और इसके बाद उन्होंने कहा कि मैं रणनीति बनाने में मदद करने के लिए जनरलों को बुलाउच्च्ंगा और अंतत: उन्होंने कहा कि मैं सभी जनरलों को नौकरी से निकाल दूंगा।’

उन्होंने कहा कि ट्रंप के पास केवल ‘‘खतरनाक विचार’’ हैं। वह सेना का अपमान करते हैं और उसे ‘‘आपदा’’ करार देते हैं। केन ने डकोटा में स्थित स्मारक माउंट रशमोर का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘उन्हें तानाशाह पसंद हैं। उन्होंने :रूस के राष्ट्रपति: व्लादिमीर पुतिन, :उत्तर कोरिया के नेता: किम जोंग उन, :लीबिया के पूर्व तानाशाह: मुहम्मद गद्दाफी और :इराक के पूर्व राष्ट्रपति: सद्दाम हुसैन: के साथ अपना निजी माउंट रशमोर बनाया है।’’ माउंट रशमोर स्मारक एक ऐसी मूर्तिकला है जिसमें पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपतियों के चेहरे अंकित हैं।