साल 2017 में अमेरिका के राष्ट्रपति बनने वाले डोनाल्ड ट्रंप भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बेस्ट फ्रेंड बनेंगे। दोनों अपने-अपने रिश्तों को मजबूत करने की दिशा में बेहतर काम करेंगे। ट्रंप के सलाहकार ने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति बनने के बाद ट्रंप और पीएम मोदी दोनों मिलकर आतंकवाद का खात्मा करने के लिए लड़ाई लडेंगे। इस मामले को लेकर अमेरिका भारत का साथ देगा। रॉयटर्स एंजसी के मुताबिक अमेरिका में रह रहे एक बिजनसमैन और भारतीय-अमेरिकी वोटरों के मामले को लेकर अडवाईजर शलभ कुमार ने बताया कि दोनों आगामी समय में ‘Best Friend’ बनेंगे। शलभ ने बताया कि दोनों देश आगामी समय में बेहतर दोस्ती निभाएंगे। वे एक दूसरे के अच्छे बेस्ट फ्रेंड बनेंगे। उन्होंने कहा कि ट्रंप मोदी को जानते हैं और वे उनकी पॉलिसीज के बारे में जानकर भी काफी एक्साइटिड हैं। जल्द ही दोनों की मुलाकात होगी। फिलहाल ट्रंप अपने काम-काम में व्यस्त हैं। लेकिन वे जल्द ही समय निकालेंगे और मोदी से रूबरू होंगे।
Trump and Modi will be 'best friends': adviser to U.S. president-elect https://t.co/vl1XCKYgDD | By @Busvine pic.twitter.com/KADV6QOd8O
— Reuters Asia (@ReutersAsia) November 10, 2016