फ्रांस में एक हाईस्पीड ट्रेन प्रायोगिक परीक्षण के दौरान पटरी से उतर गई जिससे दस लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि 30 वर्ष से भी ज्यादा समय पहले टीजीवी ट्रेनों को शुरू करने के बाद से यह पहली दुर्घटना हुई है। मृतक उन 49 तकनीशिनों की टीम के सदस्य थे जो कल प्रायोगिक परीक्षण के लिए चलाई जा रही ट्रेन में सवार हुए थे। ट्रेन में कोई यात्री नहीं था।
जांचकर्ताओं के करीबी एक सूत्र ने बताया कि ट्रेन हाईस्पीड लाइन पर 350 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चल रही थी। यह परीक्षण टीजीवी की अगली पीढ़ी का हिस्सा था जिसे 2016 में वसंत के दौरान सेवा में लाना है। स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि 37 अन्य लोग जख्मी हुए हैं जिनमें से 12 की हालत गंभीर है।