Hezbollah Commander Sheikh Muhammad Ali Hammadi killed: हिजबुल्लाह के टॉप कमांडर शेख मुहम्मद अली हम्मादी की पूर्वी लेबनान में उनके घर के सामने 6 गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। शेख मुहम्मद अली हम्मादी अमेरिका की कानून प्रवर्तन एजेंसी फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (एफबीआई) की मोस्ट वांटेड सूची में शामिल था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हम्मादी हिजबुल्लाह के पश्चिमी अल-बका क्षेत्र का कमांडर था। दो वाहनों में आए हमलावरों ने हम्मादी को निशाना बनाया। हम्मादी को अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसे मृत घोषित कर दिया गया।
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि हम्मादी की हत्या वर्षों पुराने पारिवारिक झगड़े के कारण की गई है।
हम्मादी कई दशकों से एफबीआई की मोस्ट-वांटेड सूची में शामिल भगोड़ा था। 1985 में पश्चिमी जर्मनी के एक विमान को हाईजैक करने के बाद हम्मादी एफबीआई की नजर में आया था। यह विमान लुफ्थांसा फ्लाइट 847 था। इसमें कई अमेरिकियों सहित 153 यात्री सवार थे।
हम्मादी पर आरोप था कि विमान में सवार एक अमेरिकी नागरिक को प्रताड़ित करने और उसकी हत्या करने में वह शामिल था।
शेख मुहम्मद अली हम्मादी की हत्या इजरायल और लेबनान के बीच चल रहे युद्ध विराम समझौते के बीच हुई है। 2023 में हिजबुल्लाह इजरायल और हमास के युद्ध में शामिल हो गया था। इजरायल और हमास के बीच बीते दिनों युद्ध विराम हो गया है।
पिछले साल हिजबुल्लाह के कई कमांडर्स के वॉकी-टॉकी और पेजर में विस्फोट हुआ था। इसके बाद इजराइल ने हिजबुल्लाह के कम से कम सात टॉप कमांडर्स को मार गिराया था, इसमें हसन नसरल्लाह भी शामिल था।
हम्मादी की हत्या ऐसे वक्त में हुई है, जब इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच सीजफायर डील समाप्त होने वाली है। इजरायल-हिजबुल्लाह के बीच 27 नवंबर को 60 दिन की सीजफायर डील हुई थी। इस डील के तहत इजरायल को 26 जनवरी तक साउथ लेबनान से अपनी सेना को हटाना है जबकि हिजबुल्लाह को लितानी नदी के उत्तर की ओर जाना होगा।
इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच संघर्ष में लेबनान के 12 लाख से अधिक लोग और इजरायल के 50 हजार से ज्यादा नागरिक अपनी जगहों से बेदखल हो गए हैं। इजरायल की बमबारी में अब तक 3700 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।
‘अगर भारत ने शेख हसीना को वापस नहीं भेजा तो…’, गीदड़भभकी क्यों दे रही बांग्लादेश की यूनुस सरकार। क्लिक कर जानिए पूरी खबर।