चीन में एक बिजी ट्रैफिक वाली रोड पर खिलौना गाड़ी चला रहे एक छोटे बच्चे की वीडियो काफी सुर्खियों में है। वीडियो चीन के झेजियांग प्रांत की है, जहां एक बच्चा अपनी छोटी गाड़ी के साथ खेलते हुए अचानक सड़क पर आ जाता है। दुर्घटना के खतरे से अनजान यह बच्चा लगातार सड़क पर चला जा रहा है, जहां से कई बड़े वाहन, कार और मोटर साइकिल गुजर रही हैं। हालांकि इससे पहले कोई अनहोनी होती एक पुलिस वाले की नजर उस बच्चे पर पड़ गई और उसे बचा लिया गया। यह घटना वहां लगे एक सीसीटीवी में कैद हो गई, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

वीडियो में साफ नजर आता है कि किस तरह बच्चा दुर्घटना से बाल-बाल बचता है। सड़क पर जा रहे कार और मोटरसाइकिल चालक बच्चे से बचा-बचाकर अपने वाहन ले जा रहे हैं। ट्रैफिक पुलिस ऑफिसर ने समय पर इस बच्चे को उठा लिया और उसकी मां को सौंप दिया। चीन के अखबार चाईना डेली को दिए बयान में चीन में WHO के प्रतिनिधी बर्नहार्ड श्वार्जलैंडर ने कहा, “लोगों में रोड सेफ्टी और सड़क दुर्घटनाओं के बचाव को लेकर और जागरुकता फैलाने की जरूरत है, खासकर बच्चों के लिहाज से।”

बर्नहार्ड ने बताया कि चीन में हर साल 10 हजार बच्चों की मौत सड़क दुर्घटना के कारण होती है। इनमें से एक तिहाई बच्चे पैदल चालक होते हैं। चीन की एक अंग्रेजी वेबसाइट के मुताबिक, बच्चे को बचाने वाले ट्रैफिक पुलिस ऑफिसर वू फेंग उस समय ऑफिस जा रहे थे जब उनकी नजर इस बच्चे पर पड़ी। वू फेंग बताते हैं, “यह काफी खतरनाक दृश्य था क्योंकि कई बड़े वाहन सड़क पर दौड़ रहे थे और बच्चे अकेला जा रहा था। मैं तुरंत दौड़कर बच्चे के पास पहुंचा और उसे उठाकर सड़क किनारे ले गया।” नीचे देखें वीडियो-

https://www.youtube.com/watch?v=cITEBZKxtKA