अमेरिका में ट्रंप प्रशासन की नीतियों से काफी लोग नाराज हैं। खासतौर पर ट्रंप प्रशासन की स्त्री विरोधी नीति, हेल्थ केयर पॉलिसी और इमीग्रेशन पॉलिसी के खिलाफ अमेरिका की महिलाएं काफी नाराज हैं। उन्ही में से एक अमेरिकी महिला स्टेसी जैकब ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ विरोध करने का नया तरीका ईजाद किया है। जैकब भारतीय हैंडलूम साडियों के जरिये ट्रंप की नीतियों का विरोध कर रही हैं। जैकब ने साड़ी पर स्लोगन प्रिंट करवाया है।

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, स्टेसी जैकब विरोध के लिए 100 दिनों से बाहर थी। क्योंकि वो साड़ी पहनकर विरोध कर रही हैं। अमेरिकी महिला ने मुसलमानों और कई अन्य मुद्दों पर ट्रंप के खिलाफ विरोध करने के लिए सोशल मीडिया पर #protestsaree मुहिम शुरू की थी।

Should I wear my hair in a ponytail? Should I dress myself up in chanel? Do I measure me by what you think? Absolutely not, absolutely not If I go to work in a mini-skirt Am I givin’ you the right to flirt? I won’t compromise my point of view Absolutely not, absolutely not Today I drape my #whiteprivilege in six magnificent yards of handloomed hand-block-printed kalamkari-inspired saree from @designerayushkejriwal You may be familiar with the uber-elegant black saree with green and gold border made famous by the breathtaking beauty and my personal saree-style inspiration @balanvidya What attracted me to Ayush is the ease with which he articulates his brand ethos and the straightforward way he writes about style. This gorgeous #protestsaree stands for the rights of women everywhere to be fully and freely ourselves. Am I not Indian enough to wear this traditional motif? Am I putting myself at risk in this culture by wearing the garments from another? Are you too Indian to wear that miniskirt? Should you wear that in the evening? Do the opinions of others about what is appropriate have anything to do with me? #absolutelynot. #iwearhandloom #deborahcox #bekind #bestrong #befearless #alwaysingratitude #indianfashion #sareelove #sareenotsorry #sareeonmovement #keepcalmandsareeon #didyougetthatinindia (Nope! This beauty came from Scotland!) #diversitymatters Photo by my lovely @kate.jacobs

A post shared by Stacy Jacobs (@stajo12) on

शिकागो में रहने वाली स्टेसी जैकब को उस वक्त साड़ी से प्रभावित हो गई थी, जब वो 2015 में भारत के शहर चेन्नई आई थीं और भारत प्रवास के दौरान ही वो भारतीय हैंडलूम साड़ी के प्रभाव में आईं। उसके बाद से वो अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर हैंडलूम साड़ी और सलवार-सूट पहन के कई फोटोशूट करा चुकी हैं।

जैकब का कहना है कि विरोध में साड़ी पहनने से खड़े होने में कठिनाई नहीं होती है। भीड़ में आसानी से विरोध प्रदर्शन किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि विरोध प्रदर्शन में वो दक्षिण एशियाई लोगों का समर्थन करते हुए उनकी बात करेगी। अमेरिका द्वारा समय-समय पर गलत तरीके से नस्ली हमले किए जाते रहे हैं। वो ट्रंप की इन नीतियों को खत्म करेंगी।

गौरतलब है कि डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति चुने जाने के बाद जनवरी 2017 में जब ट्रंप ने स्त्री विरोधी बयान दिया था तो अमेरिका 21 जनवरी को वुमेन मार्च निकाला गया था। इस वुमेन मार्च में स्टेसी जैकब हैडलूम ने ब्लू कलर्स की साड़ी पहन कर विरोध दर्ज कराई थी।