डेविड कैमरन के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद थेरेसा मे (Theresa May) ने ब्रिटेन की नई प्रधानमंत्री के रूप में पदभार संभाला है। 59 साल की थेरेसा ब्रिटेन की दूसरी महिला प्रधानमंत्री हैं। राजनीति में कदम रखने से पहले थेरेसा बैंक ऑफ इंग्लैंड में नौकरी करती थीं और उन्हें चीते की खाल जैसे शू कलेक्शन का बेहद शौक है। जानिए उनके बारे में ऐसी ही 10 दिलचस्प बातें-
1.ब्रिटेन की पूर्व होम सेक्रेटरी रहीं थेरेसा, मार्गरेट थेचर के बाद दूसरी महिला प्रधानमंत्री हैं। 1997 से सांसद रहीं थेरेसा साल 2010 से ब्रिटेन की गृह मंत्री हैं। इन्होंने ब्रिटेन के ईयू में बने रहने का समर्थन किया था।
2. एक अक्टूबर 1956 को इंग्लैंड के ईस्टबर्न में जन्मीं थेरेसा ने ऑक्सफोर्ड के St. Hugh’s College से पढ़ाई की है। उनके पति फ्लिप जॉन एक बैंकर हैं, दोनों की मुलाकात कॉलेज के दौरान ही हुई थी।
3. समान-लिंग शादी के मामले में निजी तौर पर सपोर्ट करने वालीं वह पहली हाई प्रोफाइल कन्सर्वेटिव सांसद थीं। 2014 में उन्होंने Out4Marriage कैंपेन के लिए एक वीडियो भी रिकॉर्ड की थी।
4. थेरेसा को लाइमलाइट और दिखावे की राजनीति पसंद नहीं है। वह अपने निजी जीवन को ज्यादा महत्व देती हैं और इससे जुड़ी बातों को अपने तक ही सीमित रखती हैं। इसलिए वह न्यूज चैनलों के दफ्तर भी नहीं जाती और ना ही संसद के रेस्तरां में लंच करती हैं।
5. थेरेसा मे को जूतों का बड़ा शौक है और यह बात वो किसी से नहीं छुपा सकीं। चीते की खाल जैसे शू कलेक्शन को लेकर वह काफी चर्चाओं में रही थीं। वे कहीं भी जाती हैं तो उनके सैंडल की फोटो क्लिक करने के लिए होड़ मच जाती है।
6. थेरेसा रोज सुबह जल्दी उठती हैं और हर मीटिंग में सबसे पहले पहुंचती हैं। उनके करीबी अफसर कहते हैं, मीटिंग के लिए वह पूरी तरह तैयारी करती हैं और हर किसी से पांच गुना ज्यादा ही जानकारी रखती हैं।
Read More: क्या सच में डेविड कैमरन ने प्रधानमंत्री आवास से अपना सामान खुद शिफ्ट किया
7. थेरेसा को क्रिकेट देखना बहुत पसंद है और उनकी हॉबी में वॉकिंग और कुकिंग शामिल है। वे एक इंटरव्यू में कह चुकी हैं कि उनके घर में कुकिंग की 100 से अधिक पुस्तकें हैं।
8. थेरेसा मे की तुलना जर्मन चांसलर एंजेला मार्केल से की जाती है। मार्केल और थेरेसा दोनों के पिता चर्च में पादरी थे और दोनों को ही पहाडों की सैर करने का शौक है।
9. 2015 के चुनाव में कंजरवेटिव पार्टी के लगातार दूसरी बार सत्ता में आने के बाद उनको फिर से होम सेक्रेट्री चुना गया। इस प्रकार वह इस पद पर पिछले 60 वर्षों में जेम्स सी एड के बाद सबसे ज्यादा समय तक रहने वाली मंत्री रहीं।
10. टेररिज्म एक्ट 2000 के इस्तेमाल और पासपोर्ट आवेदनों के निपटारे जैसे कुछ मामलों को लेकर गृह मंत्री के तौर पर थेरेसा विवादों में भी रहीं।

