मलेशिया ने मंगलवार को कहा कि थाईलैंड के दक्षिणी समुद्री तट पर मिला धातु का मलबा उड़ान संख्या एमएच370 का नहीं था जो दो वर्ष पहले रहस्यमय तरीके से लापता हो गई था। मलेशिया के परिवहन मंत्रालय ने कहा कि थाईलैंड भेजी गई टीम के विशेषज्ञों ने पाया कि दो मीटर चौड़ा और तीन मीटर लंबा मलबे का टुकड़ा लापता एमएच370 से मेल नहीं खाता। परिवहन मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘टीम ने अपनी विस्तृत रिपोर्ट में कहा है कि मिले मलबे के टुकड़े का नम्बर, तार का बंडल नम्बर और बोल्ट नम्बर बोइंग 777 से मेल नहीं खाते।’’

परिवहन मंत्री लियो तियोंग लाई ने कहा कि मिले मलबे पर मिले पार्ट के नम्बर एमएएस बी777 के कैटलाग मैनुअल के पार्ट्स में सूचीबद्ध नहीं थे। लियो ने एक बयान में कहा, ‘‘इन पहचान वाली जानकारियों के आधार पर टीम ने पुष्टि की है कि मलबा बी777 9एम एमआरओ विमान (एमएच370) का नहीं है।’’

उल्लेखनीय है कि एक बड़ा घुमावदार धातु का टुकड़ा गत शनिवार को थाईलैंड के नखोन सी तमरत प्रांत में समुद्र तट पर बहकर आ गया था। इसको लेकर यह अटकलें लगायी जाने लगी थी कि उक्त मलबा एमएच370 का हो सकता है जो आठ मार्च 2014 को कुआलालम्पुर से बीजिंग जाते समय गायब हो गया था। विमान में 239 लोग सवार थे।

जुलाई 2015 में विमान के फ्लैपरान पंख का दो मीटर लंबा एक टुकड़ा हिंद महासागर के रीयूनियन द्वीप के तट पर आया था और उसके उक्त उड़ान का हिस्सा होने की पुष्टि हुई थी। उक्त मलबा इसका पहला ठोस सबूत था कि विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।