टेक्सास के प्रमुख व्यावसायिक इलाके में शुक्रवार (8 जुलाई) सुबह हुई गोलीबारी के बाद पुलिस और एक संदिग्ध के बीच हुई गोलीबारी में पांच अधिकारियों की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि संदिग्ध ने वार्ताकारों को चेतावनी दी कि उसने ‘इलाके में हर जगह बम लगाए हैं।’

Read Also: अमेरिका: डलास में विरोध प्रदर्शन के दौरान पांच पुलिस अधिकारियों की मौत, सात घायल

पुलिस प्रमुख डेविड ब्राउन ने पत्रकारों को बताया, ‘हम जिस संदिग्ध से बातचीत कर रहे थे उसने 45 मिनट तक हम पर गोलीबारी की। उसने हमारे वार्ताकारों को बताया कि अब अंत निकट है और वह हममें से कई लोगों को (पुलिस वालों को) मार देगा और नुकसान पहुंचाएगा। उसने यह भी कहा कि उसने गैराज और पूरे व्यावसायिक इलाके में सब तरफ बम लगा दिए हैं।’ उन्होंने कहा, ‘इसलिए हम कोई भी कदम बड़ी सतर्कता के साथ उठा रहे हैं ताकि बातचीत के दौरान डलास के किसी भी नागरिक को नुकसान नहीं पहुंचे।’