उच्च स्तरीय इलेक्ट्रिक कारें बनाने के लिए मशहूर कंपनी टेस्ला ने कहा है कि उसके मॉडल एस की इलेक्ट्रिक कार की ‘ऑटापायलट’ वाली स्वत: चालन की प्रणाली का इस्तेमाल करते हुए एक चालक की मौत हो गई। इसके बाद संघीय सुरक्षा जांच शुरू हो गई है। कार कंपनी की ओर से चालक की मौत की सूचना दिए जाने के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात सुरक्षा प्रशासन (एनएचटीएसए) ने ऑटोपायलट के प्रदर्शन की ‘प्रारंभिक जांच’ शुरू कर दी।
गुरुवार (30 जून) को एक बयान में टेस्ला ने कहा कि यह मौत ‘एक त्रासद नुकसान’ है और ऑटोपायलट प्रणाली सक्रिय होने के दौरान हुई यह पहली ऐसी दुर्घटना है। कंपनी ने कहा, ‘20.9 करोड़ किलोमीटर से अधिक में यह पहला ऐसा ज्ञात हादसा है, जो ऑटो पायलट सक्रिय होने के दौरान हुआ है।’ बयान में कहा गया, ‘अमेरिका में सभी वाहनों में हर 9.4 करोड़ मील पर एक मौत होती है। विश्वभर में हर 6 करोड़ मील पर एक मौत होती है।’ ‘इस बात पर जोर दिया जाना अहम है कि एनएचटीएसए की कार्रवाई एक प्रारंभिक जांच हो, जिसमें यह तय किया जाए कि प्रणाली अपेक्षाओं के अनुरूप काम कर रही थी या नहीं?’
टेस्ला ने यह प्रणाली पिछले साल शुरू की थी। यह प्रणाली किसी वाहन को स्वत: ही लेन बदलने, गति प्रबंधन करने और ब्रेक लगाने के लिए तैयार करती है। इस प्रणाली को चालक ही सक्रिय करता है। टेस्ला ने कहा कि कार एक हाइवे पर जा रही थी, तभी सड़क पार से एक ट्रैक्टर ट्रेलर इस गाड़ी के सामने आ गया। बयान में कहा गया, ‘बेहद रोशनी वाले आसमान की वजह से न तो ऑटोपायलट और न ही चालक ट्रैक्टर ट्रेलर के सफेद हिस्से को देख पाया, इसलिए ब्रेक नहीं लग पाए।’