चीन के प्रति मित्रवत रूख रखने वाली ताइवान की राष्ट्रवादी पार्टी ने अपनी पहली महिला अध्यक्ष का चुनाव किया है। इस महिला नेता को जनवरी में राष्ट्रपति पद के चुनाव की उम्मीदवारी से हटा लिया गया था और इस चुनाव में स्वतंत्रता समर्थक प्रतिद्वंद्वियों की जीत हुई थी। पार्टी कुमिनतांग ने हुंग ह्सियू-चु को राष्ट्रपति पद के चुनाव की उम्मीदवारी से हटा लिया था क्योंकि मतदाताओं ने उनकी सख्त शैली और चीन समर्थक रूख को पसंद नहीं किया था। वरिष्ठ नेता और पूर्व शिक्षक को शनिवार को अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित किया गया। उनके साथ तीन अन्य उम्मीदवार भी इस दौड़ में शामिल थे। उनके सामने जनवरी की चुनावी हार के बाद पार्टी के पुनर्गठन की कठिन चुनौती है।
हुंग एरिक चु की जगह लेंगी जिन्हें बाद में राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार बनाया गया था। हार के बाद उन्होंने पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। शिन्हुआ समाचार एजंसी के मुताबिक, चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने हुंग को बीजिंग से यह कहते हुए बधाई दी कि दोनों पार्टियां ताइवान की स्वतंत्रता का विरोध जारी रखेंगी।