ताइवान की ओर से शुक्रवार को एक सुपरसोनिक मिसाइल चीन की ओर छोड़ दी गई। यह मिसाइल एयरक्राफ्ट ले जाने में सक्षम पोत को मार गिराने में सक्षम थी। हालांकि मिसाइल गलती से छोड़ी गर्इ। ताईवान की ओर से घरेलू स्‍तर पर तैयार की गर्इ हसियंग फेंग-तीन(ब्रेव विंड) 75 किलोमीटर तक चली गई थी, इसके बाद इसे पेंघू के पास समुद्र में गिरा दिया गया। यह मिसाइल 300 किलोमीटर तक निशाना साधने में सक्षम है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार घटना में एक व्‍यक्ति की मौत हो गई जबकि 3 अन्‍य घायल हो गए।

ताईवानी नौसेना ने बताया कि फौरी जांच में सामने नहीं आया कि मिसाइल लॉन्‍च पैड तक कैसे पहुंची। लेकिन लगता है कि मानवीय गलती के चलते ऐसा हुआ होगा। वाइस एडमिरल मेई चिया शु ने बताया, ”हमारी शुरुआती जांच में पता चला है कि ऑपरेशन सामान्‍य प्रक्रिया के तहत नहीं हुआ।” मिसाइल सुबह आठ बजे के करीब जलपोत से छोड़ी गई।

मेई ने बताया कि हेलीकॉप्‍टर और नेवी शिप को मिसाइल की तलाश में भेजा गया है। ताईवान में राष्‍ट्रपति साई इंग वेन की डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी के जनवरी में सत्‍ता में आने के बाद से चीन से उसके रिश्‍ते बिगड़ गए हैं। चीन अभी भी कहता है कि ताइवान उसका हिस्‍सा है। हालांकि 1949 में गृह युद्ध के बाद दोनों देश अलग हो गए थे।