ताइवान में बचावकर्ता शक्तिशाली भूकंप आने के बाद से लापता 100 से अधिक लोगों की तलाश कर रहे हैं। शनिवार तड़के दक्षिणी ताइवान में आए भूकंप के कारण एक बहुमंजिला रिहाइशी इमारत गिर गयी।कम से कम 11 लोगों के मारे जाने और सैकड़ों अन्य के घायल होने की खबर है। भूकंप से सर्वाधिक प्रभावित हुए ताइनान शहर में मलबे से करीब 340 लोगों को निकाला गया। 17 मंजिला रिहाइशी इमारत के मलबे से सीढ़ियों, क्रेन और दूसरे उपकरणों की मदद से करीब 2,000 दमकलकर्मी और सैनिक बचाव अभियान में लगे रहे।

स्थानीय अधिकारियों ने शनिवार रात कहा कि 100 से अधिक लोग अब भी लापता हैं और बचावकर्ता तेजी से उनकी तलाश में लगे हुए हैं। ताइवान की आधिकारिक समाचार एजेंसी ‘सेंट्रल न्यूज एजेंसी’ ने अपनी खबर में बताया कि 172 लोग लापता हैं। भूकंप चीनी नववर्ष समारोह शुरू होने से दो दिन पहले आया। ये नव वर्ष समारोह चीनी कैलेंडर में सबसे महत्वपूर्ण पारिवारिक छुट्टियों के तौर पर मनाए जाते हैं। इमारत में 256 पंजीकृत लोग रहते थे लेकिन जब वह गिरा तब वहां संभवत: इससे कहीं ज्यादा लोग थे क्योंकि आमतौर पर नववर्ष की छुट्टियों से पहले घरों में मेहमान आते हैं। स्थानीय मीडिया ने कहा कि इमारत में नवजात शिशुओं और मांओं का एक देखभाल केंद्र था एवं मृतकों में एक नवजात शिशु शामिल है।

यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के अनुसार स्थानीय समयानुसार सुबह करीब चार बजे आए भूकंप का केंद्र युजिंग के करीब 22 मील (36 किलोमीटर) दक्षिण पूर्व में छह मील (10 किलोमीटर) की गहराई में था। जब रिक्टर स्केल पर 6.4 की तीव्रता वाला यह भूकंप आया, उस समय अधिकतर लोग गहरी नींद में थे।

ताइनान निवासी लिन बाओ गुई ने बताया कि पहले इमारत ने आगे-पीछे हिलना शुरू किया, फिर यह उच्च्पर-नीचे हिली और इसके बाद दाएं से बाई की ओर एक बड़ा झटका लगा। उसने कहा, ‘‘ मैं अपने बिस्तर में था लेकिन जब मैंने इमारत गिरने पर जोरदार ‘धमाका’ सुना तो मैं अपने बिस्तर से कूद पड़ा।’’

ताइनान के अधिकारियों ने बताया कि मारे गए 13 लोगों में इमारत के मलबे में पाए गए 11 लोग शामिल हैं। नेशनल इमरजेंसी मैनेजमेंट इंफोरमेशन सेंटर ने कहा कि 477 लोग घायल हुए जिनमें से 380 को आज शाम अस्पतालों से छुट्टी दे दी गयी। बचावकर्ताओं ने इमारत के मलबे से दस दिन के एक शिशु, तीन दूसरे बच्चों और छह वयस्कों के शव बरामद किए। वहां एक और शव मिलने की खबर है लेकिन तत्काल कोई ब्यौरा नहीं मिला है।

अधिकारियों ने कहा कि ताइनान में दूसरी जगहों पर भूकंप के कारण दो और लोग मारे गए। सेंटर ने बताया कि बचावकर्मियों ने इमारत से कम से कम 248 जीवित लोगों को बाहर निकाला। शहर के प्रशासन ने कहा कि पूरे ताइनान में 337 लोगों को सुरक्षित निकाला गया।