दक्षिणी ताइवान में आए तेज भूकम्प के झटके से कम से कम 24 लोगों की मौत हो गई और सैकड़ों घायल हो गए। बचावकर्मी भूकम्प के कारण ध्वस्त हुई इमारत के मलबे में लोगों की तलाश कर रहे हैं और उन्हें मलवे में फंसे कुछ लोगों के जिंदा होने के संकेत भी मिले हैं। भूकम्प से सर्वाधिक प्रभावित ताइनान में आपात केंद्र का अनुमान है कि शनिवार तड़के आए 6.4 तीव्रता के भूकम्प के बाद 24 घंटे बीत चुके हैं लेकिन अब तक 132 लोगों का कोई पता नहीं है। ताइनान के मेयर लाई चिंग ते ने घटनास्थल से बताया कि ध्वस्त इमारतों के मलबे में दबे जीवित लोगों का पता लगाने वाले उपकरणों को कम से कम 29 लोगों के फंसे होने के संकेत मिले हैं।
ताइनान में मलबे से 340 से ज्यादा लोगों को बचाया जा चुका है। बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। ताइवान की हाई स्पीड रेल के संचालकों ने घोषणा की कि जल्द ही वे सेवाएं बहाल कर देंगे। भूकम्प के कारण ताइनान स्टेशन के पास बिजली की लाइनें क्षतिग्रस्त हो गर्इं। यह ऐसे समय पर हुआ, जब कई लोग चीनी नव वर्ष मनाने के लिए घर लौट रहे हैं। शहर की सरकार ने बताया कि भूकम्प के कारण जिन 24 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, उनमें से 22 की जान इमारत ध्वस्त होने से गई। 17 मंजिला इमारत के देखते ही देखते ध्वस्त हो जाने से इसके निर्माण को लेकर सवाल उठ रहे हैं। ताइवान के गृह मंत्री ने बताया कि इसकी जांच की जाएगी। भूकम्प से शहर की नौ अन्य ऊंची इमारतें भी ध्वस्त हुई हैं। ताइवान में भूकम्प की वजह से ध्वस्त हुई इमारतों के मलबे से बचावकर्मियों की ओर से फंसे लोगों को बाहर निकालने का काम जारी है।
एक बुजुर्ग ने अपने पोतों को बचाने के लिए मदद मांगी। उसका बेटा और बहू गंभीर हालत में अस्पताल में हैं। बुजुर्ग ने कहा ‘मेरे 11 और 12 साल के पोते अब तक नौवीं मंजिल में फंसे हैं।’ उसने कहा कि उसने अपने बेटे को यहां अपार्टमेंट नहीं खरीदने के लिए कहा था क्योंकि अपार्टमेंट की कीमत कम होने की वजह से उसे संदेह हो गया था। बुजुर्ग से सहमति जताते हुए एक अन्य व्यक्ति ने बताया कि उसके रिश्तेदार सातवीं मंजिल में हैं।
ताइनान के मेयर लाई चिंग ते ने ज्यादातर लोग मलबे के निचले हिस्से में हैं। आठवीं मंजिल पर रहने वाले हुआंग गुवांग वेई को बाहर निकाला गया। लाई के अनुसार, बचाव कर्मियों ने दस सेमी की दरार से हुआंग को देखा और उसे निकालने में आठ घंटे लगे। मलबे से 32 वर्षीय चियू गुओ सियुंग को भी बचाया गया। इसमें फंसी एक महिला और छह माह की बच्ची को बाहर निकाल कर अस्पताल ले जाया गया।
ताइवान के दक्षिणी हिस्से में भूकम्प आने से ध्वस्त हुई एक ऊंची इमारत के मलबे में बचावकर्मियों को लोगों के फंसे होने के संकेत मिले। ताइनान स्थित आपात केंद्र ने कहा कि शनिवार तड़के आए 6.4 तीव्रता के इस भूकम्प में कितने लोग लापता हुए हैं, इस बारे में उसके पास कोई आंकड़े नहीं हैं। केंद्र ने पूर्व में लापता लोगों के बारे में अलग -अलग आंकड़े बताए थे।
सुबह से ही परिजनों की खबर की उम्मीद में लोग मलबे के आसपास मौजूद हैं। पीड़ितों ने अपनी दर्दनाक दास्तां भी सुनाई।
एक व्यक्ति ने बताया कि भूकम्प आने के बाद वह एक वार्डरोब में फंस गया। उसने कहा ‘मैंने खिड़की को जोर -जोर से ठोका और बचाव कर्मियों ने खिड़की तोड़ कर मुझे निकाला।’
भूकम्प की वजह से 16 मंजिला अपार्टमेंट परिसर ध्वस्त हो गया, जहां लगभग 100 घर थे। भूकम्प से सर्वाधिक प्रभावित ताइनान के मेयर विलियम लाई ने कहा ‘मलबे में दबे 132 लोगों में से करीब 103 लोग बहुत गहरे में दबे हैं। उन तक पहुंचने का सीधा रास्ता भी नहीं है।’लाई ने कहा कि बचाव अभियान शुरू में निर्बाध चला लेकिन बाद में बारिश के कारण दिक्कत आई। आपात सहायता कर्मी उन दो अपार्टमेंट ब्लॉकों तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं जो दो समीपवर्ती टावरों के नीचे ध्वस्त हुए।