Tahawwur Rana News: आतंकी तहव्वुर राणा भारत लाया जा चुका है, उसे एनआईए की 18 दिनों की कस्टडी में भेजा गया है। अब अमेरिका से भारत लाने की यात्रा काफी दिलचस्प और चुनौतीपूर्ण रही है। प्रत्यपर्ण प्रक्रिया में तो काफी समय गया ही, इसके अलावा जब भारत लाने की बारी आई, तब भी कई बातों का ध्यान रखना पड़ा। बताया जा रहा है कि अमेरिकी सेना के G550 विमान से राणा को भारत लाया गया है।
11 घंटे का सीक्रेट हॉल्ट
इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक राणा को जब भारत लाया जा रहा था, तब 11 घंटे का एक सीक्रेट हॉल्ट भी था। असल में विमान को रोमानिया में 11 घंटे के लिए रोका गया था। अब किस कारण से ऐसा हुआ, क्या हुई तकनीकी खामी थी या फिर कुछ और, इसे लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। अब जिस विमान से राणा को भारत लाया गया है, वो एक बिजनेस जेट है जिसका ज्यादा इस्तेमाल वीवीआईपी लोगों द्वारा किया जाता है। इस बार भारत ने यह विमान ऑस्ट्रिया से किराए पर लिया था।
जब अमेरिका ने तहव्वुर को भारत को सौंपा
9 अप्रैल को सुबह 2.15 पर मियामी शहर से उड़ान भरी गई थी। वहां से विमान सीधे रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट पहुंचा था 11 घंटे का हॉल्ट रहा। भारतीय समय अनुसार विमान रात को साढ़े 9 बजे रोमानिया पहुंच गया था। फिर वहां से भारत के लिए उड़ान भरी गई और पालम एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग हुई।
विमान की क्या खासियत है?
वैसे इस गल्फस्ट्रीम G550 विमान की बात करें तो अमेरिकी सेना इसे C-37B और EA-37B कम्पास कॉल के रूप में इस्तेमाल करती आ रही है। इसे लंबी दूरी का विमान माना जाता है, ये सुरक्षा की कई सुविधाओं से लैस रहता है। इसमें एन्हांस्ड विजन सिस्टम (EVS) भी तैनात रहता है, इसके अलावा ऑटो थ्रोटल फीचर भी मौजूद है। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत सरकार ने 4 करोड़ रुपये खर्च कर राणा को भारत लाने का काम किया है। अब इस केस की हर अपडेट के लिए जनसत्ता लाइव ब्लॉग का रुख करें
