सीरिया में शनिवार को विद्रोहियों को उस समय तगड़ा झटका लगा जब सेना ने उत्तरी सीरिया के दक्षिणी अलेप्पो प्रांत में सैन्य पोजिशन्स पर कब्जा कर लिया। सेना के एक सूत्र ने शिन्हुआ को बताया कि सेना ने सैन्य ठिकानों पर फिर से कब्जा कर लिया है। साथ ही उन्होंने बताया कि बड़ी संख्या में विद्रोहियों को मार गिराया गया, बाकी विद्रोहियों ने मिलेट्री कॉलेज के पास स्थित आर्ट्रेलरी बेस पर धावा बोला दिया था। सूत्रों ने बताया कि सीरियाई सेना की कोशिश विद्रोहियों को वहां से निकालने की थी।

इस दौरान पैन-अरब-अल-मयादीन टीवी ने अपना यह पता लगाने के लिए कि वह क्षेत्र अभी भी विद्रोहियों के कब्जे में है या नहीं इसके लिए रिपोर्टर को अलेप्पो भेजा। टीवी की ओर से बताया गया कि अब अल-रामुसह (al-Ramuseh) टाउन पर विद्रोहियों का कब्जा नहीं है, इस क्षेत्र में उनका कब्जा सरकार बलों द्वारा इस्टर्न अलेप्पो में विद्रोहियों के घेरेबंदी को तोड़ने में सक्षम होगा।

नेशनल सीरियन टीवी ने बताया कि विद्रोहियों और सुरक्षाबलों के बीच युद्ध अभी भी जारी है और जल्द ही स्थिति साफ हो जाएगी। शनिवार को सीरियन एयरफोर्स ने अर्ट्रेलरी कॉलेज में मौजूद विद्रोहियों पर हवाई हमला करके तगड़ा झटका दिया था। साथ ही विद्रोहियों के अलेप्पो में जाने के सभी रास्ते बंद कर दिए थे। हवाई हमले में एयरफोर्स ने दस वाहनों को नष्ट कर दिया था, जो अलेप्पो शहर के पूर्वी भाग पर सरकार की घेराबंदी को तोड़ने में विद्रोहियों का नेतृत्व कर सकता था। बता दें कि सीरिया में सेना और विद्रोहियों के बीच लंबे समय से युद्ध चल रहा है। कुछ दिन पहले ही सीरिया के अलेप्पो में रासायनिक हमला भी हुआ था, जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई थी।