सीरियाई सैनिकों के साथ मित्र देशों की सेना ने अलेप्पो की तारीक अल-बाब के आस-पास के इलाकों में विद्रोहियों के खिलाफ छापेमारी तेज कर दी है। विद्रोही शहर के सभी इलाकों में फिर से कब्जा जमाने के लिए आक्रामक हो गये हैं। सीरिया में मानवाधिकार पर्यवेक्षक ने शनिवार (3 दिसंबर) को बताया, ‘आस-पास के इलाकों में कब्जे का मतलब है कि सरकार ने शहर के करीब 60 प्रतिशत पूर्वी इलाके में फिर से अपनी पकड़ मजबूत कर ली है।’ उन्होंने बताया कि सरकार के नियंत्रण वाले पश्चिमी इलाके से अलेप्पो हवाईअड्डे की ओर जाने वाली सड़क पर सेना ने फिर से अपना नियंत्रण जमा लिया है। सरकार ने भीषण संघर्ष के बाद तारिक अल-बाब में फिर से अपना नियंत्रण जमा लिया था। भीषण संघर्ष के बाद यहां के नागरिकों को अल-शार की ओर भागना पड़ा था। एएफपी के पत्रकार ने बताया कि सैनिकों ने शुक्रवार (2 दिसंबर) को जिले के कुछ विद्रोही लड़ाके देखे थे, जिसके बाद वहां भारी बमबारी की गयी। इस बमबारी में अनेक दुकानें, बेकरी और सब्जी आदि की दुकाने बर्बाद हो गयी थीं।