Syria Clashes Latest Updates: सीरिया में हालत काफी तेजी से बिगड़ रहे हैं, पिछले दो दिनों में हजार से ज्यादा लोगों की दर्दनाक मौत हो चुकी है। यहां भी 745 ऐसे नागरिक शामिल हैं जिन्हें काफी करीब से गोली मारी गई है, 125 सुरक्षा कर्मियों ने भी अपनी जान गंवाई है। इस हिंसा में सीरिया का लतालिया शहर सबसे ज्यादा प्रभावित बताया जा रहा है क्योंकि वहां पर सिर्फ लोगों की जान नहीं गई है बल्कि इसके ऊपर बिजली और पानी की सप्लाई भी बंद हो चुकी है।

क्यों हो रही हिंसा, कौन कर रहा हिंसा?

जानकार मानते हैं 14 सालों में होने वाली यह सीरिया में सबसे बड़ी हिंसा है, कहा जा रहा है आने वाले दिनों में हालात और ज्यादा बिगड़ सकते हैं, विस्फोटक बन सकते हैं। सरल शब्दों में बोलें तो सीरिया में इस समय असद के समर्थक और सरकार के जवानों के बीच में संघर्ष देखने को मिल रहा है।

अब जानकारी के लिए बता दें कि सीरिया में हिंसा तब शुरू हुई थी जब सुरक्षाबलों ने गुरुवार को जबलेह शहर में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया था, लेकिन उस समय असद के करीबी वहां पर घात लगाकर बैठे थे, जैसे ही सरकार के लड़ाके करीब है, वहां हमला कर दिया गया और कई लोगों की मौत हो गई।

सीरिया में हिंसा का इतिहास

उस एक हमले के बाद वर्तमान सरकार के प्रति वफादारी दिखाने वाले सुन्नी मुस्लिम बंदूकधारियों ने भयंकर हिंसा शुरू कर दी। उनकी तरफ से असद के अल्पसंख्यक अलवी समुदाय के लोगों को निशाना बनाया गया, चुन चुन कर उनकी हत्या की गई। इसी वजह से पिछले दो दिनों में सबसे ज्यादा खूनी संघर्ष देखने को मिला है। वैसे सीरियल ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स में साल 2021 की अपनी एक रिपोर्ट में कहा था कि बशर अल असद के कार्यकाल के दौरान में भी एक लाख से ज्यादा लोगों की जान गई थी, वहां भी 30000 से ज्यादा लोग तो शायद सैदनाया जेल में ही मारे गए थे।

लेकिन इस बार की हिंसा सबसे खराब मानी जा रही है, बदले की आंग में कई लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया है। मीडिया से बात करते हुए कई लोगों ने अपनी आपबीती बताई है। कई के पड़ोसी मारे जा चुके हैं, कब्र में दफनाने के लिए जगह तक नहीं मिल रही है।