Syria News: सीरिया में तख्तापलट की कोशिश तेज हो गई है। विद्रोहियों के कब्जे में कई शहर आ चुके हैं। ऐसी खबर चल पड़ी है कि राष्ट्रपति असद देश छोड़ रूस भाग गए हैं। सबसे बड़ा हमला तो सीरिया की राजधानी दमिश्क में किया गया है जहां पर हर बीतते दिन के साथ हालात अब खराब होते जा रहे हैं। इस समय विद्रोहियों ने असद की सेना के टैंक भी अपने कब्जे में ले लिए हैं, उनके साथ वो राष्ट्रपति भवन की ओर निकल चुके हैं।
अब बड़ी बात यह है कि बशर सरकार का एक विमान भी सीरिया के आसमान में उड़ता देखा गया है, कुछ रिपोर्ट्स में दावा हुआ कि खुद असद ही अपने परिवार के साथ उस विमान से विदेश निकल गए। लेकिन सरकार के सूत्रों ने इन दावों को खारिज कर दिया है। जोर देकर बोला गया है कि असद अपनी जिम्मेदारियां निभा रहे हैं, अपने देशवासियों को छोड़ कही नहीं जाने वाले।
सीरिया में हो रहे बवाल का भारत पर भी असर?
सीरिया में हालात ज्यादा चिंताजनक इस वजह से भी माने जा रहे हैं क्योंकि अब सरकार के नियंत्रण वाले इलाकों में भी विद्रोहियों का कब्जा होने लगा है। रिपोर्ट के मुताबिक विद्रोहियों ने अब उत्तरी और पूर्वी होम्स में कई सरकारी पंक्तियों को तबाह कर दिया है, राजधानी को चारों तरफ से घेरने की तैयारी चल रही है। इसके ऊपर ऐसी खबरें भी आ रही हैं कि सीरिया का सबसे कुख्यात जेल Saydnaya से कैदियों को रिहा करने की साजिश रची जा रही है। इसी जेल में कई विपक्षी नेता भी इस समय कैद बताए जा रहे हैं।
इस पूरे बवाल के बीच असद का परिवार पहले ही मुल्क छोड़ भाग चुका है। कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि राष्ट्रपति का परिवार इस समय रूस के रोस्तोव में है, वहां पर एक घर भी खरीद लिया गया है। उसी जगह पर खुद असद भी किसी भी वक्त निकल सकते हैं। कुछ पूर्व राजनयिकों का तो मानना है कि सीरिया का एक सरकारी विमान जॉर्डन में भी देखा गया है, ऐसे में मुल्क छोड़ने की सभी अटकलों को काफी बल मिल रहा है।
वैसे अबू मोहम्मद अल जोलानी (Abu Mohammad Al Jolani) ही इस सीरिया बवाल का मास्टरमाइंड है। उसने ही अपने लड़ाकों को सड़क पर उतार रखा है, उनके जरिए शहर दर शहर पर कब्जा जमाता जा रहा है। उसके कारनामे इतने खतरनाक है कि अमेरिका ने भी उस पर 10 मिलियन डॉलर का इनाम ठोक रखा है। इस जोलानी के बारे में विस्तार से जानने के लिए यहां क्लिक करें
