सीरिया के अलेप्पो शहर में बीते 24 घंटों के दौरान हुए हवाई हमलों की चपेट में चार अस्थायी अस्पताल और एक ब्लड बैंक भी आ गया। चिकित्सकों के समूह ‘इंडिपेंडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन’ (आईडीए) ने कहा कि बच्चों के अस्पताल में दो दिन के एक बच्चे की मौत हो गई। हमले की वजह से बच्चे को ऑक्सीजन की आपूर्ति बंद हो गई। यह नौ घंटे के भीतर इस अस्पताल पर दूसरा हमला था। आईडीए ने कहा कि बच्चों के अस्पताल के अलावा अल-बयान, अल-जहारा और अल-दकाक अस्पतालो को निशाना बनाया गया। हमले के बावजूद इन अस्पतालों में सेवा संचालित है।