सीरिया में विद्रोहियों के कब्जे वाले कस्बे में सेना की ओर से की गई गोलाबारी में 43 लोग मारे गए। इनमें बच्चे और चिकित्सा कर्मचारी भी शामिल हैं। पर्यवेक्षक समूह ‘सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स’ के अनुसार दमिश्क से 60 किलोमीटर उत्तरपूर्व में स्थित जायरूद में शनिवार (2 जुलाई) को हवाई हमले के कुछ घंटे बाद गोलाबारी की गई।
ऑब्जर्वेटरी के प्रमुख रमी अब्दुल रहमान ने कहा कि मारे गए लोगों में दो चिकित्साकर्मी, बच्चे और महिलाएं शामिल हैं। पिछले दो वर्षों में पहली बार जायरूद में बमबारी हुई है। सेना ने एक बयान में कहा कि बीते शुक्रवार (1 जुलाई) को सरकारी पालयट की हत्या के लिए जिम्मेदार लोगों को नहीं छोड़ा जाएगा।