सीरिया के इदलिब प्रांत के एक गांव में हवाई हमलों में रविवार (4 दिसंबर) को कम-से-कम 21 लोगों की मौत हो गयी। मरने वालों में तीन बच्चे भी शामिल हैं। ब्रिटेन स्थित सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमेन राइट्स के अनुसार काफ्र नाबल गांव पर हुए हवाई हमलों में दर्जनों लोग घायल हुए। संगठन ने प्रारंभिक तौर पर 14 लोगों की मौत की खबर दी थी। संगठन ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि रूसी युद्धक विमानों ने ये हमले किये।