स्वीडन में त्रोलहट्टन के एक स्कूल में एक नकाबपोश व्यक्ति ने धारदार हथियार से एक शिक्षक और एक छात्र की हत्या कर दी है। इसके बाद हमलावर भी मारा गया।
अस्पताल अधिकारियों ने बताया कि दो अन्य शिक्षक और छात्र इस हमले में गंभीर रुप से घायल हो गये हैं, जिनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। उसने बताया कि यह हमला क्रोनन प्राथमिक और माध्यमिक स्कूल में हई है।
इस घटना के बाद प्रधानमंत्री स्टीफन लॉफवेन ने कहा कि यह स्वीडन के लिए काला दिन है। मुझे लगता है कि इस घटना से पीड़ित और उनके परिवार, विद्यार्थी और कर्मचारी और पूरा समुदाय इससे प्रभावित हुआ है।
इस वक्त उनपर क्या बीत रही है, यह बताने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं।
कानून अधिकारियों का कहना है कि पुलिस ने संदिग्ध हमलावर को घटनास्थल पर ही गोली मार दी थी, जिसका बाद में अस्पताल में मौत हो गई।